रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का पर्व चल रहा है. इसके तहत निकाय चुनाव पूरे हुए अब पंचायत चुनाव समाप्ति की ओर है. प्रदेश में 50 विकास खंडों में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए रविवार को मतदान होगा. बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों के आठ मतदान केंद्रों के कर्मियों को हवाई मार्ग से पोलिंग बूथ तक पहुंचाया गया है.
तीसरे चरण में कितने वोटर्स ?: तीसरे चरण के लिए कुल 26,37,306 पुरुष, 26,91,000 महिलाएं और 65 थर्ड जेंडर श्रेणी के मतदाताओं सहित 53,28,371 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. 50 विकास खंडों में कड़ी सुरक्षा के बीच 11,430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां सभी पोलिंग पार्टियां पहुंच गई है.
30,990 वार्ड पंच, 3,802 सरपंच, 1,122 जनपद पंचायत सदस्य और 145 जिला पंचायत सदस्यों के पदों के लिए मतदान की सभी तैयारियां कर ली गई हैं.तीसरे चरण के लिए 25 फरवरी को सारणीकरण और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.तीसरे चरण में वार्ड पंच के लिए 76,199, सरपंच के लिए 17,191, जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 4,659 और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 839 उम्मीदवार मैदान में हैं- अजय सिंह, राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त