छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, रायपुर कलेक्टर और राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया मतदान - CG NIKAY CHUNAV

नगरीय निकाय चुनाव के तहत रायपुर नगर निगम क्षेत्र में सबह से वोटिंग जारी है.

CG NIKAY CHUNAV
रायपुर में मतदान शुरू (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2025, 10:06 AM IST

Updated : Feb 11, 2025, 5:14 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मंगलवार को सुबह से प्रदेशभर में लोग बढ़ चढ़ कर मतदान कर रहे हैं. रायपुर के मतदान केंद्रों में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वही, कोई जगह पर मशीन खराबी की भी शिकायत मिल रही है, जिसकी वजह से अब तक मतदान शुरू नहीं हो सका है.

रायपुर कलेक्टर ने किया मतदान : लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह ने सपत्नीक मतदान किया. वे सुबह ही फॉरेस्ट रेंज ऑफिस पंडरी स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. इस दौरान उन्होंने जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया मतदान :राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने वार्ड क्रमांक 49 रानी दुर्गावती वार्ड के प्राथमिक शाला पुरैना मतदान केंद्र में वोटिंग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया.राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने रायपुर नगर निगम के महापौर एवं वार्ड के पार्षद के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग किया. इस अवसर पर उनकी पत्नी डॉक्टर आभा सिंह, उनकी बेटी डॉ अदिति सिंह एवं दामाद डॉक्टर ए सशांक ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने सभी नागरिकों से मतदान करने का अपील किया और कहा कि मतदान अधिकार भी है और कर्तव्य भी है .

रायपुर नगर निगम क्षेत्र के कई पोलिंग बूथ पर मशीन खराबी की शिकायत मिल रही है, जिसकी वजह से अब तक मतदान शुरू नहीं हो सका है. सुंदर नगर का रायपुर कॉन्वेंट स्कूल की मशीन खराब होने की शिकायत है. अब तक मतदान नहीं शुरू हो पाया है. करीब आधे घंटे से ईवीएम मशीन हैंग पड़ी हुई है. लोग परेशान हो रहे हैं.

Last Updated : Feb 11, 2025, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details