कोरबा:जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र के निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र (EDB) के चिन्हांकित मतदाताओं ने गुरुवार को अपने मताधिकार का उपयोग किया. ट्रेनिंग के दौरान ही उन्होंने मतदान किया. अलग अलग नगरीय निकायों में ट्रेनिंग सेंटर में बने सुविधा केंद्र में मतदान कार्य में लगे अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों से मतदान कराया गया है. नगर पालिका निगम कोरबा क्षेत्र में चुनाव कार्य में जिनकी ड्यूटी लगी है ऐसे लगभग 900 मतदाताओं ने विद्युत गृह क्रमांक एक विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
अपने-अपने निकाय क्षेत्र में किया मतदान : नगर निगम कोरबा के निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के चिन्हांकित मतदाताओं ने शासकीय विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में अपना मतदान किया. इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र कटघोरा, छुरीकला, बांकीमोंगरा, दीपका के ईडीबी मतदाताओं ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक कटघोरा और पाली नगर पंचायत के ईडीबी मतदाताओ ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली में बने सुविधा केंद्र में अपना मतदान किया.