गौरेला पेंड्रा मरवाही:नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दिग्गज चुनाव प्रचार कर रहे हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक तरफ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रोड शो किया तो दूसरी ओर कांग्रेस से कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने मरवाही में रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनता से समर्थन मांगा.
जीपीएम के प्रभारी मंत्री का रोड शो:जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गौरेला नगर पालिका परिषद से भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश दुबे और पेंड्रा से भाजपा प्रत्याशी रितेश फरमानिया के पक्ष में माहौल बनाने रोड शो किया. उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाने को कहा. गौरेला मे हुए रोड शो मे श्याम बिहारी जायसवाल के साथ मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची और भाजपा प्रत्याशी मुकेश दुबे के साथ सभी वार्डो के भाजपा के वार्ड पार्षद प्रत्याशी शामिल हुए.
जीपीएम के प्रभारी मंत्री का रोड शो (ETV Bharat Chhattisgarh)
पेंड्रा मे हुए प्रभारी मंत्री के रोड शो मे मंत्री के साथ पेंड्रा नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्याशी रितेश फरमानिया और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के साथ भाजपा नेता भी शामिल हुए.
मंत्री जायसवाल ने किया निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत का दावा: रोड शो के बाद बात करते हुए श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में पिछले एक साल में भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. प्रदेश में चाहे महिला हो, किसान हो, युवा हो सभी के लिए सुशासन की सरकार में सभी वादे पूरे किए हैं. इस वजह से नगरीय निकाय चुनावों में भी भाजपा की जीत होगी.
कांग्रेस के घोषणापत्र पर मंत्री का तंज: कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जायसवाल ने कहा कि उन्हें चुनावी घोषणा पत्र लाना ही नहीं चाहिए. कांग्रेस ने जितनी भी घोषणाएं की है उसे कभी पूरा नहीं किया गया. अब श्रद्धांजलि योजना ला रहे हैं इसके लिए पैसे कहां से लाएंगे. प्रदेश में भाजपा की सरकार है, ये अपनी घोषणाएं कहां से पूरी करेंगे. कई निगम और पालिका में ये कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं जिसे राज्य सरकार दे रही है.
निकाय चुनावों में कांग्रेस की हार का दावा:कांग्रेस के ईवीएम में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस लगाने के आरोपों पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपनी हार के लिए जमीन तैयार कर रही है कि जनता को बताएंगे कि हम किस वजह से हारे हैं. कांग्रेस अभी से माहौल बना रही है कि सभी निगम, पालिका में कांग्रेस हार रही है.
मरवाही में कोरबा सांसद का रोड शो (ETV Bharat Chhattisgarh)
प्रभारी मंत्री को कोरबा सांसद ने दिया ये जवाब: इधर कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने मरवाही नगर पंचायत के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मधु गुप्ता के पक्ष में रोड शो किया और लोगों से मधु गुप्ता को जीत दिलाने की अपील की. मीडिया से बात करते हुए ज्योत्सना महंत ने प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बयान दिया. भाजपा के लोग दिल्ली से लेकर रायपुर तक कांग्रेस को बदनाम करना ही जानते हैं. वे 14 महीने से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री है और यहां के प्रभारी मंत्री हैं. ऐसे में उन्होंने जीपीएम की जनता के लिए क्या किया. वे सिर्फ रिबन काटते हैं.
सरकार से लड़कर जनता के लिए लेंगे पैसे: सांसद ने कहा नगर निगम नगर पंचायत, नगर पालिका की अपनी सरकार होती है. मरवाही नगर पंचायत में हमारी प्रत्याशी जीतेगी और सारे काम करेंगी. जरूरी नहीं है कि उनकी सरकार है तो हमारे काम नहीं करेगी. हम लड़कर इनसे सारे काम करवांगे.
ज्योत्सना महंत ने मरवाही विधायक के द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी को गोली मार देने की धमकी देने की बात पर कहा कि ये लोग कभी महिलाओं को उठाकर फेंकवाने की बात करते हैं तो कभी जनता को गोली मारने की बात कहते हैं. भाजपा का चलन गलत काम करना, गलत तरीके से जीतना. कांग्रेस ने आत्मानंद स्कूल खोला, जहां बच्चों को फ्री में पढ़ाई कराई गई लेकिन अब वे पैसे ले रहे हैं. हमारी सरकार चना देती थी, विधवा पेंशन देती थी, पिछले 14 महीने में भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता को कुछ नहीं दिया.