दुर्ग:छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल शनिवार को दुर्ग दौरे पर थे. इस दौरान पूर्व सीएम ने सुपेला के शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना की.साथ ही बघेल ने गंगा आरती में भी हिस्सा लिया. इसके बाद पूर्व सीएम ने प्रदेश में हुए नक्सल ऑपरेशन में मिली सफलता को लेकर जवानों को बधाई दी. इसके साथ ही बघेल ने बीजेपी पर तंज कसा और हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल होने का दावा किया.
कांग्रेस शासनकाल में नक्सलवाद बैकफुट पर आया :पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर में जवानों ने नक्सलियों को मार गिराया है, इसके लिए जवानों को ढ़ेर सारी बधाई. रमन सिंह के कार्यकाल में ननकी राम कंवर जब गृह मंत्री थे, तब उन्होंने भी कहा था कि 6 महीने में नक्सलवाद खत्म कर देंगे. उसके बाद कितने ही 6 महीने गुजर गए, लेकिन नक्सलवाद आज भी है. छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब हमने नक्सलवाद को बहुत पीछे धकेल दिया था. अभी जिस इलाके में एनकाउंटर हुआ है वो नारायणपुर और दंतेवाड़ा क्षेत्र में पड़ता है. इंद्रावती नदी पर हमने बड़े पुल बनाए हैं, सड़कें बनाई हैं, वहां स्कूल खोले, आंगनबाड़ी खुला, पीडीएस की दुकान खुली. कोंग्रेस की सरकार में लोगों का विश्वास बढ़ा था.