रायपुर :वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षक के 151 पदों पर सीधी भर्ती हेतु वर्ष-2023 में शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें 2934 पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए चयनित किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाईट www.forest.cg.gov.in पर उपलब्ध है. चयनित सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. जिसे छत्तीसगढ़ व्यापम वेबसाइट के लिंक में जाकर पंजीयन करने के बाद जिला चयन करना होगा.
कैसे करें परीक्षा केंद्र का चयन :वन विभाग के आबंटित एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि डालकर अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट पर लिखित परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे. व्यापम पंजीयन नंबर और परीक्षा जिला के चयन के आधार पर ही लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. जो पात्र अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट में जाकर पंजीयन और आवेदन सबमिट नहीं करेंगे वो परीक्षा से वंचित हो जाएंगे. इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी. इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी को वन विभाग के वेबसाइट पर पूर्व में जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी तरह का सुधार या संशोधन किए जाने की अनुमति नहीं होगी. व्यापम की वेबसाइट पर आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक सबमिट करना अनिवार्य हैं.
लिखित परीक्षा का शेड्यूल
व्यापम वेबसाईट पर पंजीयन और परीक्षा जिला चयन की प्रारंभिक तिथि – 23.08.2024 (शुक्रवार)