सरगुजा: अम्बिकापुर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. यहां एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बड़ी बात यह है कि कोविड 19 संक्रमित व्यक्ति मेडिकल कॉलेज के गायनकॉलजी विभाग में डॉक्टर है. 16 महीने बाद अम्बिकापुर में कोविड मरीज के मिलने से स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मच गया है. मरीज को 7 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही मरीज को प्रॉपर दवाइयां दी जा रही है.
मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया:इस बारे में महामारी नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि 28 तारीख को जो मामला सामने आया, वो आरटीपीसीआर जांच के बाद कोविड पॉजिटिव निकला है. कोविड 19 को तो हम लोग भूल ही चुके थे, लेकिन इस मरीज को बुखार, सिर में दर्द जैसी समस्या 10 दिन से थी. ये हमारे मेडिकल कॉलेज के ही चिकित्सक हैं, जिनका टेस्ट कराने पर कोविड पॉजिटिव आया है. मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है.