छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार की पांचों टॉपर बेटियां करना चाहती हैं हेलीकॉप्टर राइड, सीएम साय से की ये अपील - CG Board Result 2024 - CG BOARD RESULT 2024

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. बलौदाबाजार की पांच बेटियों ने मेरिट सूची में जगह बनाई है. 12वीं की चार और दसवीं की एक छात्रा ने अपनी सफलता से जिले का नाम रोशन किया है. इन बेटियों ने ETV भारत से बातचीत में हेलीकॉप्टर राइड की इच्छा जताई है. उनका मानना है कि इस योजना से बच्चों को मोटिवेशन मिलता है.

CG BOARD RESULT 2024
बलौदाबाजार की पांचों टॉपर बेटियां करना चाहती हैं हेलीकॉप्टर राइड (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 10, 2024, 7:56 AM IST

Updated : May 10, 2024, 9:52 AM IST

टॉपर बेटियां करना चाहती हैं हेलीकॉप्टर राइड (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार:जिले के पांच बेटियों ने इस बार सीजी बोर्ड की 10वी और 12वीं परीक्षा में इतिहास रचा है. 12वीं बोर्ड में जिले से चार बेटियों ने टॉप टेन में जगह बनाई है. वहीं एक छात्रा ने 10वीं बोर्ड के मेरिट में जगह बनाई है. ईटीवी भारत की टीम ने इन सभी होनहार बेटियों से खास बातचीत की. इस दौरान इन टॉपर्स ने अपनी सफलता के सूत्र बताए. इसके साथ ही पांचों टॉपर्स ने हेलीकॉप्टर राइड की इच्छा भी जाहिर की है.

हेलीकॉप्टर में सैर करने जताई इच्छा: गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल की डॉली पटेल ने 12वीं के मेरिट में छठवां स्थान हासिल किया है. मीडिया से बात करते हुए डॉली पटेल ने कहा, "टॉप10 में आने वाले छात्र छात्राओं को हेलीकॉप्टर में बैठने को मौका मिलता था. लेकिन 10वीं में मैं कुछ अंक से चूक गयी थी, इसीलिए मैं टॉप10 में नहीं आ पाई. मेरा कक्षा 10वीं में 96 फीसदी नंबर आया था, लेकिन आज मैं टॉप 10 में छठवें स्थान पर आई हूं.

"मैं चाहती हूं कि मैं भी हेलीकॉप्टर की सैर करूं. मुझे पता है सरकार बदल गयी हैं, लेकिन उम्मीद हैं मुझे हेलीकॉप्टर में सैर करने का मौका मिलेगा." - डॉली पटेल, 12वीं टॉपर

आईएएस और सीए की तैयारी करेंगी अदिती:स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल के 12वीं की छात्रा अदिती साहू ने टॉप10 में जगह बनाई है. प्रदेश में अदिति साहू नें 12वीं में छठवीं रैंक हासिल की है. मीडिया से बात करते हुए अदिति ने कहा, "मैं बहुत ज्यादा खुश हूं, बहुत एक्साइटेड हूं, मैंने टॉप किया है. आगे मैं आईएएस और सीए की तैयारी करना चाहती हूं. मुझे घर वाले बहुत स्पोर्ट किए हैंं साथ में फ्रेंड और टीचर ने भी मेरी पढ़ाई में मदद की है.

"10वीं-12वी बोर्ड कक्षा के स्टूडेंट्स को मैं यह कहना चाहूंगी कि कंसल्टेंसी से पढ़ाई करे 'कंसल्टेंसी इस द की". हेलिकॉप्टर में बैठने की मेरी बहुत इच्छा है. सरकार बदल गई, लेकिन नई सरकार को इस योजना को हमेशा आगे बढ़ाना चाहिए. ताकि स्टूडेंट्स भी इसकी इच्छा या सपना रखे और बेहतर पढ़ाई करे." - अदिती साहू, 12वीं टॉपर

"जिस समय जो सब्जेक्ट अच्छा लगा, उसे पढ़ा": स्वामी आत्मानंद गुरुघासीदास स्कूल कसडोल की 10वीं की छात्रा निधि साहू ने मेरिट में 5वां स्थान हासिल किया है. निधि ने 600 अंको में 588 अंक लेकर 98 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. निधि साहू ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है. निधि ने ETV भारत को बताया,"मैं टाइम टेबल बनाकर नहीं पड़ती थी, जिस समय जो सब्जेक्ट अच्छा लगता था, उसे पढ़ा करती थी."

"मेरी इस सफलता के पीछे पैरेट्स समेत स्कूल स्टॉफ अच्छा सपोर्ट मिला. उन्ही की वजह से आज मैं टॉप की हूं. आगे मैं आईएस बनना चाहती हूं. मैं भी पिछले साल के टॉपर्स की तरह हेलिकॉप्टर पर बैठना चाहती हूं." - निधि साहू, 10वीं टॉपर

"जितना भी पढ़े कंस्ट्रक्शन करके पढ़ें": स्वामी आत्मानंद गुरुघासीदास स्कूल कसडोल की 12वीं कॉमर्स की छात्रा कोपल अम्बष्ट ने भी 97 फीसदी अंक लाकर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. कोमल ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है. कोमल ने ETV भारत से कहा, "वह भविष्य में एक अच्छी आईएस अफसर बनकर एक अच्छे समाज का निर्माण करना चाहती है. मैंने साल भर पूरे लगन से पढ़ाई की. मेरे पैरेंट्स तो मेरे इंस्पिरेशन हैं. जितना भी पढ़े कंस्ट्रक्शन करके पढ़ें और अपने टीचर-पैरेन्स की बात हमेशा मानें. क्योंकि सबसे अच्छे गाइज करने वाले तो पैरेन्स ही होते हैं."

हेलिकॉप्टर राइड से मिला कोपल को मोटिवेशन:ETV ने जब आगे पूछा कि क्या आप हेलिकॉप्टर की सैर करना चाहती हो? इस सवाल के जवाब में कोपल ने कहा, "पिछली बार टॉप10 के विद्यार्थियों को हेलिकॉप्टर बैठाया गया था. यही सुनकर मैं मोटिवेट हुई थी कि 12वीं में अच्छे नंबर आएंगे, तो हेलीकॉप्टर राइड होगी. लेकिन इस बार सरकार बदल गई है, पता नहीं हेलीकॉप्टर की सैर कराएंगे या नहीं."

क्या है हेलिकॉप्टर राइड स्कीम: छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व कांग्रेस सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले बच्चों को हैलीकाप्टर जॉयराइड कराया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के इन ‘टॉपर’ विद्यार्थियों को ‘हेलीकाप्टर जॉयराइड’ कराने का वादा किया था. पिछली सालों में राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से बच्चों को हैलीकाप्टर जॉयराइड कराया जाता रहा है.

बलौदाबाजार की पांचों टॉपर बेटियां करना चाहती हैं हेलीकॉप्टर राइड, सीएम साय से की ये अपील - CG Board Result 2024
छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 10वीं में सिमरन 12वीं में महक ने किया टॉप - CGBSE RESULT
बलरामपुर में मजदूर की बेटी ने दसवीं बोर्ड में हासिल किया सातवां स्थान, गर्व से चौड़ा हुआ पिता का सीना - CGBSE EXAM 2024 RESULT
Last Updated : May 10, 2024, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details