छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024, पहले दिन सदन में गूंजा पट्टा वितरण का मुद्दा - CG ASSEMBLY WINTER SESSION 2024

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में गलत तरीके से पट्टा वितरण और सरकारी जमीन की धांधली के मुद्दे पर सवाल जवाब हुआ.

CG Assembly Winter Session 2024
छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

रायपुर :राजकीय गीत अरपा पैरी के धार की गूंज के साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू हुई. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने रायपुर दक्षिण से चुन कर आए नए विधायक सुनील सोनी का स्वागत किया. इसके बाद स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने पूर्व राज्यसभा सांसद, वरिष्ठ भाजपा नेता और आरएसएस के स्वयंसेवक गोपाल व्यास के निधन पर दुख जताया.

पूर्व सांसद गोपाल व्यास को दी श्रद्धांजलि : सत्ता पक्ष से उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत सहित सभी सदस्यों ने भी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की. नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि गोपाल व्यास ने देहदान करके समाज को प्रेरणा दी है. इसके बाद सदन ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत जन प्रतिनिधियों को श्रद्धांजलि दी.

प्रश्नकाल में पट्टा वितरण पर सवाल जवाब (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्रश्नकाल में पट्टा वितरण पर सवाल जवाब :छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस की भूपेश सरकार के दौरान पट्टा वितरण में गड़बड़ी करने का सवाल उठाया गया. विधायक सुशांत शुक्ला ने सदन में कहा कि पूर्व सरकार में सरकार के संरक्षण में शासकीय जमीनों की बंदरबाट किया गया और उसके खिलाफ प्रशासनिक तौर पर कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हुई है. उन्होंने पूछा कि मंत्री बताएं कि ऐसे कितने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हुई है.

मंत्री टंकराम वर्मा ने दिया जवाब : इस सवाल के जवाब में मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि साय सरकार आने के बाद अभी तक कोई पट्टा वितरण नहीं हुआ है. पूर्ववर्ती सरकार में जो 700 के करीब पट्टे गलत ढंग से बंटे हैं, उसको हम जांच कराएंगे कि वह पट्टा गलत व्यक्तियों को तो नहीं दिया गया है. इस दौरान मंत्री ने विधायक के दिए गए सकबा खसरा की तथ्यात्मक जानाकरी मांगी और उसके बाद आरोपो की सही से जांच कराने का भरोसा दिया.

धर्मजीत सिंह ने भी दागे सवाल : इसके बाद सदन में धर्मजीत सिंह ने विधायक सुशांत शुक्ला का समर्थन करते हुए कहा कि सुशांत ने जो मांग की है या जिन रकबा खसरा का जिक्र किया है, वहां भयंकर अफरा तफरी है और आए दिन अखबरा की सुर्खी बनती है. आप बिलासपुर नगर निगम के सीमा अंतर्गत ही जहां जहां सरकारी जमीनों पर प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर रखे हैं. क्या आप कलेक्टर से निवेदन करेंगे कि वो अपने अधीन एक टीम बनाकर सकरी, तिफरा, चिल्हाटी क्षेत्र में ऐसे कब्जा किए हुए सरकारी जमीनों को चिन्हांकित करके अगर आपके सरकार को जानकारी देंगे, तो क्या आप इस पर सख्त कार्रवाई कराकर उस बेशकीमती जमीन को कब्जामुक्त कराएंगे ?

मंत्री ने जांच का दिया भरोसा : इस सवाल पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि सदस्य और धर्मजीत सिंह जी ने जो बातें रखी है, जितने जगह चिन्हांकित किए हैं, उनका शिकायत तथ्यों के साथ देंगे, उसकी जांच कराएंगे और जांच के लिए एक कमेटी भी बनाएंगे.

अमित शाह ने अमर वाटिका में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, नक्सल पीड़ित परिवार से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कुल चार बैठकें होंगी, रजत जयंती वर्ष भी होगा खास
बालोद में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details