झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में केंद्रीय सुरक्षा बलों पर पुष्प वर्षा कर दी गई विदाई, संथाल में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में निभाई अहम भूमिका - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Central security forces farewell in Godda.शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के बाद संथाल के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों को विदाई दी गई. इस दौरान जवानों की कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के लिए उनपर पुष्प वर्षा की गई.

Central Security Forces Farewell
केंद्रीय बल के पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित करते गोड्डा नगर थाना प्रभारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 2, 2024, 8:53 PM IST

गोड्डाः संथाल परगना की तीन लोकसभा सीट गोड्डा, दुमका और राजमहल में अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद रविवार को गोड्डा पुलिस ने संथाल में ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों को सम्मान पूर्वक विदाई. विदाई के दौरान जवानों और सुरक्षा बलों पर पुष्प वर्षा की गई. साथ ही वरीय पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ प्रदान किया. इस दौरान वंदे मातरम और जय हिंद के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया. इस दौरान मौके पर मौजूद गोड्डा नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने जवानों को पुष्प गुच्छ प्रदान किया उनके कार्यों की सराहना की.

शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने निभाई अहम भूमिका

बताते चलें कि झारखंड पुलिस और सुरक्षा बलों की मौजूदगी के कारण संथाल परगना में लोकसभा चुनाव के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में जवानों और सुरक्षा बलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कई जवान पिछले दो माह से अपने घर से दूर संथाल परगना के अलग-अलग इलाकों में ड्यूटी पर तैनात रहे और बिपरीत परिस्थितियों का मुकाबला करते हुए आम लोगों को भय मुक्त वातावरण प्रदान किया.

लोकसभा चुनाव के दौरान कई बार दिखा सुरक्षा बलों का मानवीय चेहरा

वहीं लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों और सुरक्षा बलों का कई बार मानवीय चेहरा भी दिखा. कई बार सुरक्षा में तैनात जवान बुजुर्गों का सहारा बने और उन्हें मतदान केंद्र तक ले गए. वहीं भीषण गर्मी में लोगों के लिए पानी की व्यवस्था करते दिखे और बीमारों की सहायता करते दिखे. वहीं दूसरी ओर पारा मिलेट्री फोर्स और पुलिस जवानों की मौजूदगी मात्र से आसामजिक तत्व खौफ खाते दिखे.

संथाल परगना में 40 हजार सुरक्षा बलों की थी तैनाती

बताते चलें कि गोड्डा, राजमहल और दुमका में अंतिम चरण में राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर के अनुसार 40 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. झारखंड से सटे बिहार और पश्चिमी बंगाल से सटे 49 सीमावर्ती लोकेशन के आलावा 6258 बूथों में 130 नक्सल प्रभावित बूथों पर जवानों की तैनाती रही.

ये भी पढ़ें-

आखिरी चरण का मतदान शांतिपूर्ण कराने में सफल रहा आयोग, 95 कंपनी केंद्रीय बलों के साथ 40 हजार जवानों पर थी सुरक्षा की जिम्मेदारी - Lok Sabha Election 2024

तीसरी आंख और बीएसएफ जवानों की निगरानी में स्ट्रांग रूम में सुरक्षित है EVM, बाहर जिला पुलिस बल के जवानों की है तैनाती - Lok Sabha Election 2024

गोड्डा के बड़ी कल्याणी बूथ संख्या 330 पर वोटरों ने किया हंगामा, पार्टी विशेष की सिंबल वाली पर्ची देने का लगाया आरोप, पुलिस ने जब्त की पर्ची - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details