झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची देवघर, अस्पतालों का निरीक्षण कर केंद्र की स्वास्थ्य योजनाओं का जाना हाल - CENTRAL HEALTH DEPARTMENT

केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का हाल जानने के लिए केंद्रीय टीम तीन दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंची है.

Health Department Team In Deoghar
देवघर में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी से जानकारी लेती केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 9 hours ago

देवघर: जिले की सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम देवघर पहुंची है. टीम गुरुवार को ही देवघर पहुंची थी और शनिवार तक देवघर जिले के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण करेगी. इस दौरान टीम अस्पतालों में मरीजों को मिल रही सुविधाओं का आकलन कर रही है.

केंद्र की स्वास्थ्य योजनाओं का जाना हाल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम में शामिल डॉ. प्रियंका यादव बताया कि भारत सरकार की योजनाओं को झारखंड के अस्पतालों में कैसे लागू किया जा रहा है और कितना लागू किया गया है इसका आकलन किया जा रहा है. डॉ. प्रियंका यादव ने बताया कि कई बार ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्र में रहने वाले मरीज अपनी समस्याओं को अच्छी तरह से नहीं बता पाते हैं. इस कारण अस्पतालों में सुविधा रहने की बावजूद भी मरीजों को लाभ नहीं मिल पाता है. समाज के अंतिम पायदान पर बैठे अंतिम व्यक्ति को कैसे स्वास्थ्य लाभ मिले इसकी जानकारी विभिन्न अस्पतालों के पदाधिकारियों को दी जाएगी.

केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

वहीं टीम में शामिल डॉ. प्रज्ञा श्री बताती हैं कि उनके द्वारा यह भी आकलन किया जाएगा कि भारत सरकार की योजनाओं को देवघर जिले के अस्पतालों में कितना इंप्लीमेंट किया गया है. यदि किसी अस्पताल में भारत सरकार की योजनाओं का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है तो इसका कारण क्या है.

देवघर में अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जानकारी देतीं केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल पदाधिकारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जसीडीह सीएचसी का किया निरीक्षण

वहीं इस क्रम में टीम ने शुक्रवार को जसीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. टीम के साथ देवघर स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे. टीम ने स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं की जानकारी ली और केंद्र सरकार की योजनाओं का हाल जाना. इस संबंध में जसीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉक्टर विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि इस तरह के निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को कई जानकारी मिलती हैं. अब अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी मरीजों की समस्याओं को और भी अच्छी तरह से समझ पाएंगे.

इन बिंदुओं पर टीम कर रही जांच

दिल्ली से आईं सेंट्रल टीम देवघर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करेगी और अस्पतालों में कमियों की रिपोर्ट अधिकारियों के समक्ष रखेगी, ताकि आने वाले समय में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके. इसके अलावा टीम के सदस्यों ने अस्पतालों में मैनपावर, इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रोग्राम रिपोर्ट, साफ-सफाई, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण सहित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी लेगी.

ये भी पढ़ें-

6 महीने में देवघर एम्स पूरी तरह से होगा तैयार, जानिए निदेशक ने क्या कहा. - AIIMS IN DEOGHAR WILL BE READY SOON

देवघर के जन औषधि केंद्र में नहीं मिल पा रही दवा, मरीज महंगे दाम पर बाहर से खरीदने को मजबूर - JAN AUSHADHI KENDRA IN DEOGHAR

एचएमपीवी वायरस को लेकर मेडिकलकर्मियों को निर्देश, AIIMS देवघर और जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - HMPV VIRUS

ABOUT THE AUTHOR

...view details