गोड्डाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ईडी व सीबीआई के सहारे सरकार की चोरी करना चाह रही थी, जिसे हमने रोका. इसके अलावा राहुल गांधी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. गोड्डा में भारत जोड़ो यात्रा के तहत उन्होंने सरकंडा चौक पर रूककर जनसभा की और लोगों को संबोधित किया.
राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में नरेंद्र मोदी ने सरकार की चोरी का प्रयास किया, जिसे हम सबने मिलकर उनके प्रयास को विफल कर दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जिसमें ईडी, सीबीआई, आईटी समेत अन्य एजेंसी शामिल है. वहीं उन्हें कई मीडिया संस्थानों पर भी निशाना साधा और कहा कि इनके आका अडाणी हैं और उनके इशारे पर वो काम कर रहे है.
राहुल गांधी ने अडाणी व अंबानी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों का ऋण माफ नहीं होता लेकिन 1700 करोड़ उद्योगपतियों के ऋण माफ हो जाते हैं. इस दौरान बीच-बीच में राहुल गांधी ने आम लोगों से भी बात करते रहे. उन्होंने कभी किसान तो कभी युवा तो कभी महिलाओं से बातचीत उनकी राय जानी. राहुल गांधी ने गोड्डा की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने तो बिना कुछ कहे ही मोहब्बत की दुकान खोल दी है, अब वक्त है आगामी चुनाव में नफरत करने वालों को देश की गद्दी से हटाया जाए.