रांची:संथाल परगना के जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठ से बदल रही डेमोग्राफी मामले में प्रार्थी दानियल दानिश की जनहित याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण कुमार राय की अदालत में आंशिक सुनवाई हुई. दरअसल, सुबह करीब 9.30 बजे टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हाईकोर्ट की बिजली गुल हो गई थी. बिजली व्यवस्था करीब 11 बजे बहाल हुई. इसका प्रभाव हाईकोर्ट के शुरुआती कामकाज पर पड़ा. लिहाजा, खंडपीठ ने विस्तृत सुनवाई के लिए मंगलवार यानी 17 सितंबर की तारीख तय कर दी है. खास बात है कि इस मामले में केंद्र सरकार और यूआईडीएआई की ओर से शपथ पत्र दायर कर दिया गया है.
5 सितंबर को सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया था कि घुसपैठ एक गंभीर मसला है. इस पर यूआइडीएआइ समेत केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन एजेंसियों के बीच आपसी विचार विमर्श के बाद ही एक विस्तृत शपथ पत्र तैयार कर पेश करना बेहतर होगा. इस आधार पर खंडपीठ ने सुनवाई की और अगली तारीख 12 सितंबर तय की थी. इससे पहले इस मामले में संथाल के 6 जिलों के उपायुक्तों के स्तर पर शपथ पत्र सबमिट किया जा चुका है. भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से भी शपथ पत्र दायर किया जा चुका है.