राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरपीएससी: अब अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक सत्यापन होगा, केन्द्र सरकार ने दी अनुमति - Biometric Verification in RPSC

प्रतियोगी परीक्षाओं की पवित्रता बनाए रखने में आरपीएससी को एक और सफलता मिली है. अब अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक सत्यापन हो सकेगा. इसके लिए केन्द्र सरकार के आईटी डिपार्टमेंट ने आधार कार्ड के डाटा का उपयोग करने की अनुमति आयोग को दे दी है.

Biometric Verification in RPSC
आरपीएससी (Photo ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 7:30 PM IST

अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आधार कार्ड के माध्यम से अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक सत्यापन करने की अनुमति मिल गई है. अब आयोग भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों मसलन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, काउंसलिंग और साक्षात्कार में अभ्यर्थी की पहचान का सत्यापन बायोमैट्रिक के आधार पर कर सकेगा.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के आग्रह पर राज्य के कार्मिक विभाग ने भारत सरकार को पत्र लिखा था. इस पर भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापन की अनुमति दे दी. मेहता ने बताया कि आयोग द्वारा इसके लिए विगत 6 माह से प्रयास किया जा रहे थे.

पढ़ें: कटारा-राईका से पूछताछ के बाद RPSC कर्मचारियों पर शक की सुई, परतें उधेड़ने में जुटी

अभ्यर्थी के सत्यापन में लगेगा कम समय:आयोग के सचिव मेहता ने बताया कि आधार बायोमैट्रिक के माध्यम से अभ्यर्थियों की पहचान की पुष्टि विश्वसनीय रूप से की जा सकेगी एवं इसमें दस्तावेजों के आधार पर मैन्युअली अभ्यर्थी के सत्यापन करने की तुलना में समय भी कम लगता है. बायोमैट्रिक से सत्यापन का काम सरल हो जाएगा.

चरणबद्ध रूप से सत्यापन की व्यवस्था शुरू:मेहता ने बताया कि आयोग ने प्रतियोगी परीक्षाओं की पवित्रता बनाए रखने के लिए आवेदन से लेकर परीक्षा प्रक्रियाओं तक में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इनमें वन टाइम रजिस्ट्रेशन के दौरान लाइव फोटो कैप्चर, परीक्षा प्रवेश पत्र पर सिक्योरिटी थ्रेड, क्यूआर कोड, अभ्यर्थी की अंगूठा निशानी एवं हस्तलेख लेना शुरू किया है. इसके साथ ही ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प और इंटरव्यू में टोकन के माध्यम से बोर्ड आवंटन जैसी विशेष प्रक्रियाएं सम्मिलित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details