राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीमेंट फैक्ट्री से चोरी हुए रुपयों में से 1 करोड़ 20 लाख की नकदी बरामद, सामने आए सनसनीखेज खुलासे - Kuchaman Theft Case

Rupees 1 Crore 20 Lakhs Recovered in Kuchaman City, राजस्थान के कुचामन से बड़ी खबर सामने आई है, जहां मौलासर पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 20 लाख लाख रुपये नकदी बरामद की है. इस मामले को लेकर पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग और कोर्ट को भी सूचना दी है. यहां जानिए पूरा घटनाक्रम.

Rupees 1 Crore 20 Lakhs Recovered
चोरी हुए रुपयों में से 1 करोड़ 20 लाख की नकदी बरामद (ETV Bharat Kuchaman)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 5:57 PM IST

धरम पूनिया, उप पुलिस अधीक्षक (ETV Bharat Kuchaman)

कुचामनसिटी. राजस्थान में डीडवाना कुचामन जिले के मौलासर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 20 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक मौलासर निवासी एक आरोपी यह नकदी निंबाहेड़ा स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री से चोरी कर फरार हुआ था. इसके बाद आरोपी यह नकदी कुचामन सिटी स्थित अपने मामा के घर पर रखकर फरार हो गया था. निंबाहेड़ा पुलिस से इसकी सूचना मौलासर पुलिस को मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नकदी से भरा बैग बरामद कर लिया.

जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि निंबाहेड़ा के कोतवाली थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार ने मौलासर थाना पहुंच कर बताया था कि मौलासर निवासी अंकित मौर्य नामक व्यक्ति जेके सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत है. यह व्यक्ति जेके सीमेंट फैक्ट्री के रुपये चोरी कर फरार हो गया है. इस सूचना पर डीएसपी धरम पूनिया के नेतृत्व में मौलासर पुलिस की एक टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी साक्ष्य एवं सूचनाओं के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की.

पढ़ें :उदयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, दो भ्रष्ट अधिकारियों को दबोचा - ACB action in Udaipur

इस दौरान पुलिस को पता लगा कि आरोपी अंकित मौर्य कुचामन सिटी निवासी अपने मामा दौलतराज के घर पर है. इस पर तत्काल पुलिस ने दौलतराज के घर पर दबिश दी. इस दौरान जब दौलतराज से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अंकित मौर्य दो-तीन दिन पूर्व रुपयों से भरा नीले रंग का एक कट्टा घर पर रख कर गया था. पुलिस ने जब कट्टे को चेक किया, तो उसमें से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई. पुलिस को कट्टे से 500-500 की कुल 240 गड्डियां मिलीं. नकदी की जब गिनती की गई तो यह कुल राशि 1 करोड़ 20 लाख रुपये निकली.

आपको बता दें कि मामले में जेके सीमेंट फैक्ट्री से 12.50 लाख रुपये की चोरी की रिपोर्ट निंबाहेड़ा पुलिस थाने में दर्ज हुई थी. बाद में जब ऑडिट की गई तो चोरी हुई रकम 1 करोड़ 75 लाख रुपये निकली, लेकिन मौके से 1 करोड़ 20 लाख रुपये बरामद हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने धारा 106 बीएनएसएस के तहत नकदी को जब्त कर लिया है, साथ ही आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details