कांग्रेस ने दोनों सीटों पर लहराया जीत का परचम (वीडियो-ईटीवी भारत) हरिद्वार:मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी पलट दी है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने जीत हासिल की है. काजी निजामुद्दीन ने बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को हराकर ये जीत हासिल की है. वहीं बदरीनाथ विधानसभा सीट में कांग्रेस के लखपत बुटोला ने जीत हासिल की है. जिसके बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जगह-जगह जीत का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने काजी निजामुद्दीन को जीत की बधाई दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से खास बातचीत (वीडियो-ईटीवी भारत) गौर हो कि मंगलौर सीट बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद खाली हो गई थी. जिसके बाद इस सीट पर विधानसभा उपचुनाव हुए हैं.वहीं 10 जुलाई को मंगलौर सीट पर मतदान हुआ था. मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को को पराजित कर जीत हासिल की है.वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने काजी निजामुद्दीन को जीत की बधाई दी है. साथ ही हरीश रावत ने कहा कि ये जनता की जीत है, जिस तरह से भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए मंगलौर में प्रशासन का सहारा लिया गया और उसके बाद भी मंगलौर की जनता ने भाजपा को सबक सिखाकर काजी निजामुद्दीन को जिताया है.
मंगलौर में कांग्रेस की जीत पर जश्न (वीडियो-ईटीवी भारत) उन्होंने कहा कि भगवान बदरीनाथ का आशीर्वाद उत्तराखंड की दोनों सीटों पर कांग्रेस को मिला है. आज जनता ने यह साबित कर दिया है कि यदि सही से विपक्ष अपना कार्य करेगा और मुद्दों को उठाएगी तो जनता आने वाले 2027 में फिर एक बार कांग्रेस को मौका देगी. बता दें कि बदरीनाथ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस के लखपत बुटोला ने 5224 वोटों से जीत हासिल की है. बुटोला ने कांग्रेस के बीजेपी में शामिल हुए राजेंद्र भंडारी को हराया है.
जीत के बाद क्या बोले-काजी निजामुद्दीन:मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने जीत दर्ज की है. काजी निजामुद्दीन ने 422 वोटों से भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को शिकस्त दी है. जीत का सर्टिफिकेट मिलने के बाद काजी निजामुद्दीन के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बातचीत के दौरान काजी निजामुद्दीन ने अपनी जीत को लोकतंत्र की जीत बताया. कहा कि चुनाव में उनकी लड़ाई सीधा राज्य सरकार से थी. सरकार ने उन्हें हराने के लिए तमाम कोशिश की, लेकिन लोकतंत्र के आगे उनकी कोशिशें नाकाम रही. मंगलौर विधानसभा में लोकतंत्र के आगे लठ तंत्र हार गया. बता दें कि काजी निजामुद्दीन को 31710, बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को 31261 और बीएसपी को 19552 वोट मिले हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट 2024: मंगलौर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन जीते, बदरीनाथ में भी कांग्रेस को बढ़त