उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी में उल्लास, घाटों पर गाए जा रहे प्रभु राम के सोहर और गीत

अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha Varanasi glee) होने जा रही है. इसे लेकर काशी के रामभक्तों में भी खासा उल्लास है. घाटों पर भगवान राम के गीत लोगों को भावविभोर कर रहे हैं.

काशी में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास दिख रहा है.
काशी में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास दिख रहा है.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 11:32 AM IST

काशी में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास दिख रहा है.

वाराणसी : अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर रामभक्त उत्साहित नजर आ रहा है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह धार्मिक कार्यकम हो रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छह दिवसीय अनुष्ठान चल रहा है. आज छठवां दिन है. जैसे-जैसे ऐतिहासिक दिन करीब आ रहा है लोगों को उत्साह बढ़ता जा रहा है. लोग अपने-अपने तरीके से खुशी का इजहार कर रहे हैं. इसी कड़ी में काशी में भी उल्लास है.

भोलेनाथ की नगरी में घर से लेकर गलियों तक, मंदिरों से लेकर गंगा घाट तक हर तरफ लोग जश्न मनाने में जुटे हुए हैं. इस क्रम में वाराणसी के संगीत घराने भी पीछे नहीं हैं. गंगा घाट पर सुप्रसिद्ध गायक अमलेश शुक्ला और गीतकार कन्हैया दुबे केडी अपनी टीम के साथ राम की भक्ति में मगन दिखाई दिए. एक तरफ जहां रामचरितमानस की चौपाइयां गीत संगीत के साथ गुनगुनाई जा रहीं हैं तो वहीं प्रभु राम के चरणों में एक से बढ़कर एक भजन और सोहर भी पेश किए जा रहे हैं.

अमलेश शुक्ला ने गाया सत्य सनातन संतों के संग गूंज रहा संसार है, राम जन्म भूमि पर मंदिर बनकर तैयार, जय-जय श्री राम, आए हैं श्री राम. जो राम का प्रमाण पूछते वो देखो घबराएंगे, राम मंदिर जिसने बनयावा 24 में फिर आएंगे.इसी कड़ी में अन गई गीत भी प्रस्तुत किए गए. उनके साथ अन्य लोग भी झूमते नजर आए. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी में सजी गीत संगीत की महफिल लोगों को भावविभोर कर रही है.

यह भी पढ़ें :रामनगरी के हर गांव में प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास, महिलाएं बोलीं- बहुत अच्छा लग रहा, जल्द रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details