आगरा :आगरा में विकास भवन में सोमवार शाम मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने जनसुनवाई और समीक्षा बैठक की. जिला नगरीय विकास अभिकरण (DUDA) के परियोजना अधिकारी मनीष कुमार और जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर बैठक से गैरहाजिर रहे. इस पर सीडीओ ने वेतन रोकने का आदेश दिया. मुख्य विकास अधिकारी ने जिले की सभी गोशालाओं को चारागाह भूमि से लिंक करने, हरा चारा उगाने, गोशालाओं में बिजली कनेक्शन कराने और नियमित गोवंश की उपचार व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बैठक में तहसील, विकास खंड, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की. सीडीओ ने जिला स्तरीय अधिकारियों को लापरवाही न बरतने और जांच आख्या का सत्यापन अपने स्तर से करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शिकायतों के मामले में स्थलीय निरीक्षण और शिकायतकर्ता से बातचीत करना जरूरी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी.
बीएसए को चेतावनी दी :सीडीओ प्रतिभा सिंह ने बैठक में सभी एसडीएम को गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर सी, डी और ई श्रेणी प्राप्त योजनाओं, जैसे मिशन स्वच्छ भारत, निपुण, मिड डे मील, छात्रवृत्ति और कन्या सुमंगला पर भी चर्चा की. बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड को चेतावनी देते हुए कहा कि योजनाओं में सुधार करें, लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी.