पटना: एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव और दूसरी और राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला पटना के बिहटा थानाक्षेत्र का जहां हथियार के बल पर लाखों की लूट का मामला सामने आया है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है. दरअसल बिहटा थानाक्षेत्र के सिमरी बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी ब्रांच कार्यालय में कल सोमवार की दोपहर में हथियार के बल पर चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने तकरीबन तीन से चार लाख रुपये की लूट की है.
4 की संख्या में आए हथियारबंद लुटेरे: सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर दिख रहा है कि पहले एक अपराधी हथियार के साथ अंदर घुसता है. उसके बाद उसके अन्य साथी भी अंदर घुसते हैं. जिसके बाद सबसे पहले संचालक और ग्राहकों को बंधक बनाया जाता है और हथियार का भय दिखाकर पैसे से भरा बैग लेकर सभी फरार हो जाते हैं. इधर सीएसपी संचालक रवि कुमार ने बताया की दोपहर 2:00 बजे अपने ब्रांच कार्यालय सिमरी सीएसपी में था और ग्राहकों को पैसा और जमा कर रहा था तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
"पिस्तौल के साथ चार अपराधी अंदर घुसे और पिस्तौल तानकर पैसे की डिमांड करने लगें, जिसके बाद कैश काउंटर में रखे तकरीबन 4 लाख रुपये लेकर वो सभी फरार हो गए."-रवि कुमार, संचालक सीएसपी ब्रांच एसबीआई