उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्रों में महिला अपराध की रोकथाम के लिए लगेंगे CCTV कैमरे, गढ़वाल आईजी ने दिये निर्देश - IG GARHWAL RAJEEV SWAROOP

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने अधिकारियों को दिये निर्देश, वेरिफिकेशन के साथ ही नाइट पेट्रोलिंग को भी कहा

IG GARHWAL RAJEEV SWAROOP
अपराध की रोकथाम के लिए लगेंगे CCTV कैमरे (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 6 hours ago

देहरादून: आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने पद ग्रहण करने के बाद आज देहरादून में क्राइम मीटिंग ली. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को अपनी प्रार्थमिकता गिनाई. इसके तहत आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा के लिएसीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये हैं.

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने विकासनगर, डोईवाला, सहसपुर, रानीपोखरी आदि जगहों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा. सभी सीओ को समय-समय पर अपने सर्किल के थाना क्षेत्रों में रात में रूककर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भी निर्देशित किया गया है. बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी में शमिल आरोपियों को चिन्हित करने और उनकी अवैध सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए उसके जब्तीकरण करने को कहा गया.

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया ठंड के मौसम के दौरान आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के सक्रिय होने की सम्भावना के मद्देनजर सभी राजपत्रित अधिकारियों को रात में नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए गश्त और पिकेट ड्यूटियों को चेक करेंगे. साथ ही जनपद में बाहरी प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों के सत्यापन और इण्डस्ट्रीयल एरिया में बाहरी राज्यों से बडे वाहनों ट्रक, कन्टेनर आदी के वाहन चालकों और उनके सहायकों के भी आकस्मिक रूप से सत्यापन के निर्देश दिये गये. जिससे आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके.

पढ़ें-नवनियुक्त गढ़वाल आईजी राजीव स्वरूप ने संभाली जिम्मेदारी, गिनाई अपनी प्रथमिताएं


ABOUT THE AUTHOR

...view details