देहरादून: आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने पद ग्रहण करने के बाद आज देहरादून में क्राइम मीटिंग ली. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को अपनी प्रार्थमिकता गिनाई. इसके तहत आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा के लिएसीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये हैं.
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने विकासनगर, डोईवाला, सहसपुर, रानीपोखरी आदि जगहों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा. सभी सीओ को समय-समय पर अपने सर्किल के थाना क्षेत्रों में रात में रूककर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भी निर्देशित किया गया है. बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी में शमिल आरोपियों को चिन्हित करने और उनकी अवैध सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए उसके जब्तीकरण करने को कहा गया.