कुचामनसिटी. जिले की बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार डीडवाना-कुचामन जिले के 13 थाना क्षेत्रों में 207 पॉइंटस पर सीसीटीवी कैमरे लगाएंगी. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से जगह चिह्नित कर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को भेज दी गई है.
एसपी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि अपराधों की रोकथाम व महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से डीडवाना थाना मुख्यालय और कुचामन थाना मुख्यालय पर अभय कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा. इसके लिए भी पुलिस व सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने सर्वे कर कार्य को अंतिम रूप दे दिया. अब ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने, तेज स्पीड में वाहन चलाने वाले चालक पुलिस की नजरों से बच नहीं सकेंगे. पुलिस रास्ते में रोककर चालान बनाने के बजाए पीटीजेड कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे फोटो क्लिक कर सकेगी. तीन फोटो क्लिक करने के बाद जब स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन होता दिखेगा तो पुलिस वाहन चालक के घर ई- चालान भेजेगी. यह सब आईटीएमएस यानी इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से किया जाएगा. इसकी पूरी मॉनिटरिंग अभय कमांड सेंटर से होगी. दोनों डीडवाना व कुचामन शहरों में वर्तमान में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे जो कि अजमेर कार्यालय से ही मॉनिटरिंग होगी.