राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CBSE तैयार करवाएगी पेरेंटिंग कैलेंडर, कमेटी की सिफारिश के बाद अगले सत्र से होगा लागू - PARENTING CALENDAR

CBSE तैयार करवाएगी पेरेंटिंग कैलेंडर. कमेटी की सिफारिश के बाद अगले सत्र से होगा लागू. जानिए क्या है उद्देश्य...

Parenting Calendar
CBSE तैयार करवाएगी पेरेंटिंग कैलेंडर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2025, 2:42 PM IST

कोटा: सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने शिक्षा सुधारों की दिशा में कदम उठाते हुए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पेरेंटिंग कैलेंडर तैयार करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सीबीएसई ने 10 सदस्यों की कमेटी गठित कर दी गई है, जिसे पेरेंटिंग कैलेंडर तैयार करने व लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस कमेटी में देश के अलग-अलग स्कूलों के प्रिंसिपल्स को शामिल किया गया है, जिनमें 80 फीसदी महिलाएं हैं. यह कमेटी आगामी 15 मार्च तक अपनी रिपोर्ट सीबीएसई को सौंप देगी.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि पेरेंटिंग कैलेंडर तैयार करने के पीछे सीबीएसई का उद्देश्य स्कूली शिक्षा में स्टूडेंट्स से जुड़े मुद्दों पर टीचर्स और पेरेंट्स के बीच लगातार संवाद करना है. जिसके लिए एक सेतु तैयार करने की कोशिश की जा रही है. सीबीएसई ने जारी की गई सूचना के अनुसार वर्तमान समय में स्कूली स्टूडेंट्स से संबंधित दो-गंभीर मुद्दे हैं. इसमें एग्जाम रिजल्ट और दूसरा बिहेवियरल चेंज है. पेरेंटिंग-कैलेंडर के तहत सीबीएसई अभिभावकों व शिक्षकों के संयुक्त रूप से इन मुद्दों को व्यवस्थित तौर पर हल करना चाहता है.

पढ़ें:CBSE ने मांगी टीचर्स की एजुकेशन क्वालीफिकेशन व स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी, दिया 30 दिन का समय - CBSE ASKED INFORMATION

सीबीएसई के जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत गठित कमेटी को पेरेंटिंग कैलेंडर तैयार करने की जिम्मेदारियां को 3 भागों में बांटा गया है. इसके तहत सीबीएसई की आयोजित ऑनलाइन ऑफलाइन मीटिंग्स में शामिल होना. इसके अलावा सीबीएसई कन्वीनर के साथ लगातार होने वाली मीटिंग्स में होने वाले निर्णय में सहयोग करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details