जयपुर :उच्च वर्ग को जोड़ने के लिए अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घटक विद्या भारती के स्कूल भी इंग्लिश मीडियम में कन्वर्ट होने की ओर अग्रसर हो रहे हैं. जयपुर के राजापार्क स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल को इस साल मार्च में सीबीएसई से मान्यता मिल जाएगी. इसके बाद ये स्कूल इंग्लिश मीडियम में भी संचालित होगा. सोमवार को आदर्श विद्या मंदिर के वार्षिक उत्सव की जानकारी देते हुए प्रबंध समिति ने विद्यालय के सीबीएसई की ओर बढ़ते कदम के बारे में बताया. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू किए गए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा को लेकर जहां प्रदेश में सियासत गरमा रही है, वहीं भाजपा सरकार के विचार परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घटक विद्या भारती की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर अब इंग्लिश मीडियम की ओर बढ़ रहे हैं.
जयपुर के आदर्श नगर के आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति के सचिव संजीव भार्गव ने बताया कि कॉन्वेंट कल्चर से वो इत्तेफाक नहीं रखते हैं, लेकिन भाषा से उनका कोई विरोध नहीं है. अपने निज को पहचान करके सर्वग्रहिता के साथ खुद को आगे बढ़ाने में कोई बुराई नहीं है. देश के प्रधानमंत्री भी जब दूसरे देशों में जाते हैं, तो वहां की भाषाओं का सम्मान करते हैं. इसलिए यदि भाषा विशेष का वो भी सहारा लेते हैं, तो उससे ऐसा कहीं भी नहीं है कि वो विचारों से दूर जा रहे हैं. जो उच्च वर्ग विद्या मंदिर स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने से कतरा रहा है. उनको जोड़ने के लिए ये पहल की गई है, ताकि आदर्श विद्या मंदिर अपने गौरवमयी इतिहास को दोहरा सके.
संघ के स्कूलों में भी सीबीएसई इंग्लिश मीडियम में होगी पढ़ाई (ETV BHARAT JAIPUR) इसे भी पढ़ें -अच्छी खबर : यह परीक्षा पास कर कोटा के कोचिंग से कर सकते हैं निशुल्क NEET UG की तैयारी, आवास-भोजन की व्यवस्था - Free Education
उन्होंने स्पष्ट किया कि यहां इंग्लिश मीडियम सिर्फ एक विकल्प के तौर पर होगा. साथ ही हिंदी मीडियम भी जारी रहेगा. वहीं, प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजीव सक्सेना ने बताया कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में 22 भाषाओं को शामिल किया गया है और उसमें प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में करने का प्रावधान शामिल किया गया है. ये नियम सीबीएसई होने के बाद आदर्श विद्या मंदिर में भी लागू रहेगा. उन्होंने कहा कि आदर्श विद्या मंदिर भारतीय संस्कार और आधुनिक शिक्षा देने पर विश्वास रखता है.
इसके साथ ही प्रबंध समिति के सचिव संजीव भार्गव ने बताया कि राजापार्क स्थित उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर का बुधवार 8 जनवरी को बिड़ला ऑडिटोरियम में वार्षिकोत्सव होगा. उसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक माननीय बाबूलाल का उद्बोधन रहेगा. मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल रहेंगे. वहीं, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड मौजूद रहेंगे. वहीं, संस्था के प्रधानाचार्य राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का नाम अजस्थ रखा गया है, जिसका अर्थ होता है सतत चलने वाला. यानी कि अब आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव नियमित रूप से हर साल होगा.
आयोजन में अहिल्या बाई होल्कर के जन्म त्रिशताब्दी अवसर पर छात्र उनकी जीवनी पर लघु नाटक भी पेश करेंगे. वहीं, मेधावी छात्र-छात्राओं और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को रजत पदक और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर मल्लखंभ और बॉक्सिंग के 4-4 छात्रों को स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर सम्मानित किया जाएगा. वार्षिक उत्सव आयोजन के दौरान भी छात्रों की ओर से मल्लखंभ और पिरामिड का प्रदर्शन किया जाएगा.