लखनऊ: सेंट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से पिछले साल एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था. उसमें कहा गया था कि 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में ग्रेडिंग प्रक्रिया लागू की जाएगी. छात्रों की मेरिट जारी नहीं की जाएगी. लेकिन, बोर्ड की ओर से भेजे गए नए अपडेट के अनुसार इस साल की बोर्ड परीक्षा पिछले साल की तरह ही होगी और छात्रों का रिजल्ट मेरिट के आधार पर जारी होगा. ग्रेडिंग प्रक्रिया को बोर्ड ने 2025 तक के लिए टाल दिया है.
नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के तहत ग्रेडिंग सिस्टम को लागू करने की प्रक्रिया की बात कहकर बोर्ड ने छात्रों के बीच में काफी हलचल मचा दी थी. राजधानी लखनऊ के सीबीएसई बोर्ड के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. जावेद आलम ने बताया कि ग्रेडिंग को लेकर तैयारी चल रही है. लेकिन, ग्रेडिंग के संबंध में कोई नोटिफिकेशन अभी तक बोर्ड की तरफ से नहीं जारी किया गया है.
फरवरी में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही आयोजित की जा रही है. ऐसे में इस वर्ष बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को ग्रेडिंग नहीं मिलेगी. वहीं, बोर्ड परीक्षार्थियों की डिस्टिंक्शन लिस्ट भी जारी नहीं करेगा. ऐसे में इस साल भी 12वीं की परीक्षा दे रहे सभी छात्र-छात्राएं अपने हिसाब से बेस्ट ऑफ फाइव सब्जेक्ट के आधार पर स्कूल का टॉपर चुन सकेंगे.