दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के इन स्कूलों पर चला CBSE का चाबुक, डमी दाखिला मामले में हो गई मान्यता रद्द - CBSE Disaffiliates 20 Schools

CBSE Disaffiliates 20 Schools: केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने डमी छात्रों और अयोग्य उम्मीदवारों को दाखिला देने के आरोप में देश भर के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है जिनमें 7 स्कूल राजधानी दिल्ली के हैं. 6 की मान्यता रद्द की गई है. वहीं एक स्कूल को डाउनग्रेड कर दिया गया है.

दिल्ली के इन स्कूलों पर चला CBSE का चाबुक
दिल्ली के इन स्कूलों पर चला CBSE का चाबुक

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 23, 2024, 2:03 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 2:25 PM IST

नई दिल्लीः सीबीएसई ने देश भर के स्कूलों में औचक निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि कुछ स्कूलों में डमी छात्रों और अयोग्य छात्रों को प्रस्तुत किया जा रहा है जिस पर बड़ी कार्रवाई की गई है. CBSE ने 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. सीबीएसई के सचिव की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार स्कूलों द्वारा अभ्यर्थियों और अभिलेखों का रख-रखाव भी ठीक से नहीं किया जा रहा था. गहन जांच के बाद कुछ स्कूलों की मान्यता रद्द करने और उनका दर्जा कम करने का फैसला गया है. निरीक्षण के दौरान कुल 20 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है. इसके साथ ही तीन स्कूलों का ग्रेड कम कर दिया गया है.

दिल्ली के इन स्कूलों की मान्यता रद्द

स्कूल का नाम मान्यता
सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल दिल्ली रद्द
भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली रद्द
नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली रद्द
चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली रद्द
मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली रद्द
भारत माता सरस्वती बाल मंदिर रद्द

देश भर के इन स्कूलों की सीबीएसई बोर्ड मान्यता रद्द

  • प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय, सीकर, राजस्थान
  • ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर, राजस्थान
  • द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, रायपुर छत्तीसगढ़
  • विकन स्कूल, विधानसभा रोड रायपुर छत्तीसगढ़
  • करतार पब्लिक स्कूल कठुआ, जम्मू एवं कश्मीर
  • राहुल इंटरनेशनल स्कूल, ठाणे, महाराष्ट्र
  • पायनियर पब्लिक स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र
  • साई आरएनएस अकादमी, दिसपुर गुवाहाटी असम
  • सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिश्रद हुजूर भोपाल, मध्य प्रदेश
  • लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलन्दशहर, यूपी
  • ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, यूपी
  • क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाज़ीपुर, यूपी
  • पीवीज़, पब्लिक स्कूल, मलप्पुरम, केरल
  • मदर टेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल
  • ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड
  • मदर टेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल
  • क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाज़ीपुर, यूपी

यह भी पढ़ें-जामिया मिल्लिया में मेडिकल और लॉ के तीन नए विभागों की राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, बढ़ेंगी सीटें

जिन विद्यालयों का ग्रेड किया गया कम कर दिया गया है जिनमें एक स्कूल दिल्ली का भी है.

  • द विवेकानंद पब्लिक स्कूल नरेला, दिल्ली
  • श्री दशमेश सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल तलवंडी साबो जिला बटिंडा, पंजाब
  • श्रीराम अकादमी, बारपेटा असम

हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी डमी विद्यालयों के मुद्दे पर कार्रवाई की ओर इशारा किया था उन्होंने कहा था कि 'डमी विद्यालयों के मुद्दे को अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. समय आ गया है कि इस विषय पर गंभीर चर्चा और विचार-विमर्श किया जाए.'

Last Updated : Mar 23, 2024, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details