हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्राईसिटी में CBSE 12वीं की चारों स्ट्रीम्स में लड़कियां टॉपर, ETV Bharat के साथ बातचीत में बताया सक्सेस मंत्र - CBSE 12th Exam Result 2024 - CBSE 12TH EXAM RESULT 2024

CBSE 12th Exam Result 2024: ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) में सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स और ह्यूमेनिटीज, चारों स्ट्रीम्स में इस बार पहली पोजीशन छात्राओं ने हासिल की है. ईटीवी भारत ने आज ट्राइसिटी में टॉपर रही छात्राओं से उनकी कामयाबी पर बातचीत की.

CBSE 12th Exam Result 2024
CBSE 12th Exam Result 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 15, 2024, 11:33 AM IST

CBSE 12वीं में चारों स्ट्रीम्स में लड़कियां टॉपर, ETV Bharat के साथ बातचीत में बताया सक्सेस मंत्र (Etv Bharat)

चंडीगढ़: सीबीएसई 12वीं परीक्षा का नतीजा जारी होने के बाद ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) के सभी टॉपर्स छात्र-छात्राओं के घर खुशी का माहौल है. पारिवारिक सदस्यों समेत रिश्तेदार और गली-मोहल्ले के लोग, हर कोई एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवा रहा है. वहीं टॉपर स्टूडेंट्स भी अपनी पोजीशन को लेकर काफी खुशी महसूस कर रहे हैं. 12वीं की परीक्षा में मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स और ह्यूमेनिटीज, चारों स्ट्रीम्स में इस बार पहली पोजीशन छात्राओं ने हासिल की है. ईटीवी भारत ने आज ट्राइसिटी में टॉपर रही छात्राओं से उनकी कामयाबी पर बातचीत की.

12वीं टॉपर अनन्या पांडेय: सीबीएसई 12वीं की टॉपर पंचकूला सेक्टर-15, भवन विद्यालय स्कूल की स्टूडेंट अनन्या पांडे ने बताया कि वो रोजाना करीब 4 घंटे पढ़ाई करती हैं. परीक्षा के दिनों में करीब 6 घंटे तक पढ़ती थी. उन्होंने बताया कि वो सकारात्मक रहकर शांत मन से पढ़ती रही. पढ़ाई के साथ स्वयं को तनाव मुक्त रखने के लिए संगीत का सहारा लिया. वो स्वयं भी गाती हैं और संगीत क्षेत्र में पुरस्कृत भी हो चुकी हैं.

आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं अनन्या: अनन्या पांडेय ने बताया कि वो आईएएस बनना चाहती हैं. समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाते हुए देश सेवा करने की इच्छा रखती हैं. अनन्या के पिता गणेशजी पांडेय इंजीनियर हैं और मां गृहिणी हैं. अनन्या का छोटा भाई अक्षित सातवीं कक्षा का छात्र है.

टॉपर मिश्का सिंगला: मिश्का सिंगला ने बताया कि वह अपनी मेहनत के अनुसार प्राप्त नतीजे से संतुष्ट हैं. बताया कि वह फिलहाल कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना चाहती हैं. मिश्का सिंगला ने बताया कि साल भर वह अच्छे से पढ़ सकी और बेहतर नतीजा हासिल हुआ, इसके पीछे उनके पिता विशाल सिंगला और मां निधि के अलावा उनके नाना-नानी की अहम भूमिका है. अपने सक्सेस मंत्र बारे बताते हुए मिश्का ने कहा कि फोकस और एकाग्रता काफी महत्वपूर्ण रहती है. जितना भी समय पढ़ाई करें, एकचित होकर की जाए तो बेहतर नतीजे मिलते हैं. मिश्का के पिता विशाल सिंगला एक निजी बैंक में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं और मां गृहिणी हैं.

टॉपर अर्शप्रीत कौर: सीबीएसई 12वीं परीक्षा के नतीजे के अनुसार चंडीगढ़ के सेक्टर-27 भवन विद्यालय स्कूल की छात्रा अर्शप्रीत कौर भी 98.8 प्रतिशत के साथ टॉपर रही हैं. मोहाली फेज-1 की निवासी अर्शप्रीत कौर के पिता चरणजीत गिल मैकेनिकल इंजीनियर हैं और मां मनवीर टीचर हैं. बड़ी बहन गुरकीरत कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कर रही हैं, जो अर्शप्रीत की इंस्पिरेशन हैं. अर्शप्रीत कौर परीक्षा के दिनों में मानसिक स्थिति सही रखते हुए खुद की कोशिश पर भरोसा रखने को अपना सक्सेस मंत्र बताती हैं.

टॉपर बलजोत कौर का सक्सेस मंत्र: मोहाली के शिवालिक स्कूल की छात्रा बलजोत कौर ने 98.4 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. वह अपना सक्सेस मंत्र बार-बार रिवीजन और पढ़ाई पर पूरा फोकस रखना बताती हैं. खरड़ निवासी बलजोत के पिता परमिंदर सिंह किसान हैं और मां बलबीर कौर गृहिणी हैं. बड़ी बहन गुरलीन कनाडा में पढ़ती है और छोटा भाई गुरदीप सातवीं कक्षा का छात्र है. बलजोत कौर मेडिकल क्लियर का डॉक्टर बनना चाहती हैं. इसके लिए तैयारी भी कर रही हैं. बलजोत को बैडमिंटन खेलना और ड्राइंग करना पसंद है.

ये भी पढ़ें- सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां जानें अपना रिजल्ट - CBSE Results

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ ब्लाइंड स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत, 10वीं में बेटियों ने मारी बाजी, 12वीं में 9 छात्र हुए शामिल - Chandigarh Blind School Result Out

ABOUT THE AUTHOR

...view details