चंडीगढ़: सीबीएसई 12वीं परीक्षा का नतीजा जारी होने के बाद ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) के सभी टॉपर्स छात्र-छात्राओं के घर खुशी का माहौल है. पारिवारिक सदस्यों समेत रिश्तेदार और गली-मोहल्ले के लोग, हर कोई एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवा रहा है. वहीं टॉपर स्टूडेंट्स भी अपनी पोजीशन को लेकर काफी खुशी महसूस कर रहे हैं. 12वीं की परीक्षा में मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स और ह्यूमेनिटीज, चारों स्ट्रीम्स में इस बार पहली पोजीशन छात्राओं ने हासिल की है. ईटीवी भारत ने आज ट्राइसिटी में टॉपर रही छात्राओं से उनकी कामयाबी पर बातचीत की.
12वीं टॉपर अनन्या पांडेय: सीबीएसई 12वीं की टॉपर पंचकूला सेक्टर-15, भवन विद्यालय स्कूल की स्टूडेंट अनन्या पांडे ने बताया कि वो रोजाना करीब 4 घंटे पढ़ाई करती हैं. परीक्षा के दिनों में करीब 6 घंटे तक पढ़ती थी. उन्होंने बताया कि वो सकारात्मक रहकर शांत मन से पढ़ती रही. पढ़ाई के साथ स्वयं को तनाव मुक्त रखने के लिए संगीत का सहारा लिया. वो स्वयं भी गाती हैं और संगीत क्षेत्र में पुरस्कृत भी हो चुकी हैं.
आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं अनन्या: अनन्या पांडेय ने बताया कि वो आईएएस बनना चाहती हैं. समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाते हुए देश सेवा करने की इच्छा रखती हैं. अनन्या के पिता गणेशजी पांडेय इंजीनियर हैं और मां गृहिणी हैं. अनन्या का छोटा भाई अक्षित सातवीं कक्षा का छात्र है.
टॉपर मिश्का सिंगला: मिश्का सिंगला ने बताया कि वह अपनी मेहनत के अनुसार प्राप्त नतीजे से संतुष्ट हैं. बताया कि वह फिलहाल कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना चाहती हैं. मिश्का सिंगला ने बताया कि साल भर वह अच्छे से पढ़ सकी और बेहतर नतीजा हासिल हुआ, इसके पीछे उनके पिता विशाल सिंगला और मां निधि के अलावा उनके नाना-नानी की अहम भूमिका है. अपने सक्सेस मंत्र बारे बताते हुए मिश्का ने कहा कि फोकस और एकाग्रता काफी महत्वपूर्ण रहती है. जितना भी समय पढ़ाई करें, एकचित होकर की जाए तो बेहतर नतीजे मिलते हैं. मिश्का के पिता विशाल सिंगला एक निजी बैंक में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं और मां गृहिणी हैं.