पटना: प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार 19 जनवरी को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन जारी किया था. अब सीबीआई की टीम ने लालू के करीबियों पर शिकंजा कसा है. शनिवार को सीबीआई की टीम आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव से पूछताछ के लिए नोटिस दिया है. अरुण यादव की पत्नी किरण देवी संदेश से राजद की विधायक हैं. शनिवार को सीबीआई की टीम हार्डिंग रोड स्थित किरण देवी के आवास पर पहुंची.
दिल्ली से आई थी सीबीआई टीमः दिल्ली से आई पांच सदस्यीय सीबीआई की टीम ने पूछताछ के लिए नोटिस दिया. आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई के द्वारा नोटिस दिया गया है. जानकारी के अनुसार बालू के धंधे से काली कमाई के बाबत पूछताछ की जानी है. सीबीआई की टीम जब पहुंची थी तब अरुण यादव आवास पर मौजूद नहीं थे. इसके बाद सीबीआई की टीम नोटिस देकर लौट गयी. जानकारी के अनुसार बालू से अवैध कमायी मामले में पूर्व विधायक अरुण यादव पर कई मामले पहले से चल रहे हैं. बालू से काली कमाई को लेकर पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया है.