झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, डॉक्टर और कोल कारोबारी समेत चार से पूछताछ - CBI raided in Dhanbad - CBI RAIDED IN DHANBAD

CBI action in dhanbad. धनबाद में सीबीआई की टीम सोमवार रात को कई जगहों पर छापेमारी करती रही. सीबीआई अपने साथ कई लोगों को पूछताछ के लिए ले गई . सीबीआई की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

CBI RAIDED IN DHANBAD
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2024, 11:01 AM IST

धनबादः सोमवार की रात सीबीआई की टीम ने पहले इनकम टैक्स के अधिकारी संतोष कुमार को एक कारोबारी से 10 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा. फिर आईटी अधिकारी से जुड़कर काम करने वाले हाउसिंग कॉलोनी के डॉक्टर प्रणय पूर्वे, कतरास रोड मटकुरिया के आउटसोर्सिंग संचालक गुरपाल सिंह और अशोक चौरसिया के भी ठिकाने पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की और सभी को अपने साथ में ले गई.

सूत्रों से मिली जानाकारी के अनुसार सीबीआई की टीम आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर रात भर छापेमारी करती रही. सभी के ठिकानों से कई अहम दस्तावेज जब्त किया गया है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. छापेमारी के दौरान सीबीआई के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार करते रहे. गुरपाल सिंह आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ साथ बड़े ट्रांसपोर्टर भी हैं. डॉ प्रणय पूर्वे धनबाद क्लब के सचिव हैं. वहीं आईटी अधिकारी संतोष कुमार पटना और धनबाद सर्किल के इंचार्ज हैं.

जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स अधिकारी संतोष कुमार को एक कारोबारी से 10 लाख रुपये घूस लेते हुए सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई के हत्थे डॉक्टर के चढ़ने से धनबाद के चिकित्सा जगत में हड़कंप मच गया है. सीबीआई रेड में डॉक्टर का नाम जुड़ने से तरह तरह की चर्चा हो रही है. बैंक मोड़ में प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले अशोक चौरसिया और असगर अली के ठिकानों पर भी सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. सीबीआई की टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार पटना के प्रधान आयकर आयुक्त हैं. साथ ही वह धनबाद क्षेत्र के प्रधान आयकर आयुक्त के प्रभार में चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि पटना की सीबीआई की टीम ने आयकर आयुक्त को दस लाख रुपए लेते गिरफ्तार किया है. जिसके तार धनबाद के कारोबारियों और डॉक्टर से जुड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details