झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फोटोकॉपी मशीन के साथ रामजी पांडेय के घर से निकली सीबीआई, मिले महत्वपूर्ण कागजात, अनाज घोटाले से जुड़ा है मामला - CBI raid in giridih

CBI action in giridih. एफसीआई गोदाम संवेदक रामजी पांडेय के घर पर सीबीआई की टीम पांच घंटे तक डटी रही. रामजी पांडेय के घर से कई महत्वपूर्ण कागजात को सीबीआई अपने साथ ले गई है. मामला सरिया गोदाम में हुए अनाज घोटाले से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

CBI FOUND MANY DOCUMENTS
छापेमारी कर दस्तावेज के साथ निकलते सीबीआई अधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2024, 1:38 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 1:56 PM IST

गिरिडीहः भारतीय खाद्य निगम ( एफसीआई ) के सरिया स्थित ( पीईजी - 1) गोदाम के संवेदक रामजी पांडेय के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है. बुधवार की सुबह 6:30 बजे सीबीआई की टीम ने गिरिडीह शहर के शास्त्रीनगर स्थित रामजी पांडेय के आवास पर दबिश दी. लगभग पांच घंटे तक सीबीआई की टीम रामजी पांडेय के घर में डटी रही. इस दौरान महत्वपूर्ण कागजातों को खंगाला गया.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

बता दें कि बाहर से फोटो कॉपी की मशीन भी मांगवायी गयी और रामजी के घर में मिले कागजातों की छाया प्रति भी निकाली गई. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार रामजी के घर से गोदाम, अनाज से जुड़े कागजातों के अलावा उनके निवेश से संबंधित कागजातों को जांचा गया है. वहीं यह भी पता लगाया गया है कि जमीन में भी कहीं निवेश किया गया है या नहीं.

सरिया गोदाम से जुड़ा है मामला

यहां बता दें कि यह पूरा मामला सरिया गोदाम में हुई अनाज की गड़बड़ी से जुड़ा हुआ हैं. दरअसल भारतीय खाद्य निगम को निर्धारित मात्रा का अनाज नहीं मिला तो खोजबीन शुरू की गई. मार्च 2024 में एफसीआई की टीम सरिया गोदाम पहुंची. यहां पहली दफा 2900 क्विंटल से अधिक की गड़बड़ी मिली थी. जो अनाज गायब मिला था, उसमें 1500 से अधिक क्विंटल गेहूं तो 1401 क्विंटल चावल था. गायब अनाज की कीमत 90 लाख से अधिक बतायी जा रही थी.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

जांच में आए अधिकारियों ने देखा कि चंद महीने में इतनी गड़बड़ी की जा सकती है तो सालों में कितने अनाज का गड़बड़झाला किया गया होगा. ऐसे में क्षेत्रीय कार्यालय ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने का प्रस्ताव भेजा, जिसे केंद्रीय कार्यालय ने स्वीकृत कर लिया. सूत्र बताते हैं कि इसी अनाज घोटाले की जांच सीबीआई ने शुरू की है. हालांकि गिरिडीह में छापेमारी करने पहुंची सीबीआई की टीम ने इस मामले पर कुछ भी जानकारी नहीं दी हैं.

Last Updated : Sep 4, 2024, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details