झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में सीबीआई ने पोस्टमास्टर को 30 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा, कर्मचारी से प्रमोशन के लिए मांगी थी रिश्वत - BCCL TOWNSHIP KOYLA NAGAR

धनबाद में सीबीआई ने बीसीसीएल टाउनशिप कोयला नगर उप डाकघर के पोस्टमास्टर प्रभात रंजन को रिश्वत लेते पकड़ा.

BCCL TOWNSHIP KOYLA NAGAR
सीबीआई धनबाद कार्यालय और पोस्टमास्टर प्रभात रंजन की तस्वीर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2025, 7:31 PM IST

Updated : Feb 13, 2025, 8:29 PM IST

धनबादः सीबीआई टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. बीसीसीएल टाउनशिप कोयला नगर उप डाकघर के पोस्टमास्टर प्रभात रंजन सिंह को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते सीबीआई की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बुधवार की रात सीबीआई की टीम ने यह कार्रवाई की है. जगजीवन नगर स्थित बीसीसीएल के न्यू कॉलोनी स्थित उसके आवास से प्रभात रंजन की गिरफ्तारी की गई है. गुरुवार शाम करीब चार बजे तक प्रभात रंजन से सीबीआई ने दूसरे स्थान पर पूछताछ की. शाम चार बजे के बाद उन्हें कार्मिक नगर स्थित सीबीआई कार्यालय लाया गया.

सीबीआई ने पोस्टमास्टर प्रभात रंजन को रिश्वत लेते पकड़ा (Etv Bharat)

धनबाद प्रधान डाकघर के वरिष्ठ अधीक्षक कार्यालय (एसएसपीओ) में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवा के कुछ कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ था. इनमें से एक नाम अमन नाम के कर्मचारी का भी था जो कि शिकायतकर्ता है. अमन से प्रमोशन दिलाने के लिए प्रभात रंजन ने 70 हजार रुपए घूस देने की मांग की थी. लेकिन वह घूस देने के लिए तैयार नहीं था. जिसके बाद अमन ने मामले की लिखित शिकायत सीबीआई ऑफिस में की.

सीबीआई की टीम ने शिकायत मिलने के बाद सत्यता की जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के दौरान सीबीआई की टीम ने प्रथम दृष्टया मामला सही पाया. जिसके बाद सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया और पोस्टमास्टर को 30 हजार रुपए लेते रंगे हाथ धर दबोचा.

सीबीआई एसपी पीके झा ने बताया कि डाक विभाग के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से प्रमोशन कराने के नाम पर बीसीसीएल कोयला नगर उप डाकघर में पदस्थापित पोस्ट मास्टर प्रभात रंजन सिंह के द्वारा घूस की मांग की जा रही थी. शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल के दौरान मामला सही पाया गया. जिसके बाद जाल बिछाकर पोस्ट मास्टर प्रभात रंजन सिंह को रंगे हाथ 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 13, 2025, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details