उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

देवरिया में रेलवे कर्मचारी से रिलीव करने के लिए मांगी 50 हजार की घूस, सीबीआई एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा - CBI anti corruption team

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 4:11 PM IST

देवरिया में सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने बुधवार की देर रात (CBI anti corruption team) को आनंदनगर सब डिवीजन के सीनियर ड्यूटी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. एसडीआई पर रेलवे कर्मचारी से घूस मांगने का आरोप है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने बुधवार रात देवरिया में रेलवे कर्मचारी के ट्रांसफर होने के बाद रिलीव करने के एवज में घूस लेते सीनियर सेक्शन इंजीनियर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इससे पहले सोमवार को सीबीआई ने महराजगंज में पोस्ट ऑफिस के आनंदनगर सब डिवीजन के सीनियर ड्यूटी इंस्पेक्टर (एसडीआई) को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.


50 हजार रुपये की मांग करने का आरोप :दरअसल, सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल ट्रैक मैन चंद्रकेश का ट्रांसफर पिछले दिनों दूसरे डिवीजन में हो गया था. लेकिन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार उन्हें रिलीव नहीं कर रहे थे. आरोप है कि रिलीव करने के लिए संजय कुमार रेल ट्रैक मैन से 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. कर्मचारी ने बच्चों की पढ़ाई और माता-पिता के तबीयत खराब होने का हवाला दिया, बावजूद इसके आरोपी संजय पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. इससे परेशान चंद्रकेश ने इसकी लिखित शिकायत लखनऊ स्थित सीबीआई की शाखा में की थी.

टीम ने घर में रंगे हाथ पकड़ा :शिकायत मिलने के बाद सीबीआई के डिप्टी एसपी लखनऊ यूनिट विपिन कुमार सिंह के निर्देश पर एक टीम बनाकर सलेमपुर में बुधवार को डेरा डाला गया था. दिन में रेल लाइन पर कार्य होने के चलते देर शाम को सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार घर पहुंचे. पीड़ित रेल ट्रैक मैन चंद्रकेश को सीबीआई ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर के घर भेजा. चंद्रकेश ने संजय को 20 हजार रुपये एडवांस दिया. सीबीआई की टीम ने तत्काल रंगे हाथ उसे पकड़ लिया. इसके बाद सीबीआई की टीम संजय को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई.

यह भी पढ़ें : बिजली विभाग के JE को 50 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने पकड़ा, घर के ऊपर से गुजरे तार हटाने के लिए मांगे थे रुपये - Anti Corruption Team

यह भी पढ़ें : रामपुर में SDM का पेशकार रिश्वत लेते गिरफ्तार; जमीन की रजिस्ट्री के लिए मांगे थे 20 हजार रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details