झांसीःदिल्ली में हुए एक बड़े स्कैम के मामले में सीबीआई और ईडी की टीम ने सोमवार देर रात झांसी में दो व्यक्तियों के घरों पर छापेमारी की. ऑन लाइन सट्टा बिट कॉइन से जुड़े मामले में छापेमारी की सूचना अभी तक मिली है.
जानकारी के मुताबिक, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गाड़िया फाटक निवासी दिनेश और धर्मेंद्र के यहां सोमवार देर रात सीबीआई और ईडी की टीम ने संबंधित थाने की पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की. जिससे इलाके में दोनों युवकों के अचानक बदले लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई है. प्रेमनगर थाना प्रभारी सरिता सिंह के मुताबिक दिल्ली में कोई स्कैम का मामला हुआ है. जिसमें इन दोनों के शामिल होने की जानकारी सीबीआई, ईडी की टीम को लगी है. जिसके चलते देर रात दोनों टीमें झांसी पहुंची थी. सीबीआई, ईडी की टीम थाने के पुलिस फोर्स के साथ मिलकर जांच पड़ताल कर रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनेश परिहार और धर्मेंद के यहां छापेमारी हुई है. दोनों ने लगभग 25 साल पहले ईज़ी बिज 2000 डॉट कॉम के नाम से एक कंपनी बनाई थी. जिसमें उन्होंने बहुत सारे लोगों को भी शामिल किया था. लेकिन उनका ये कारोबार नहीं चला और काम बंद कर 10 साल पहले दुबई चले गए थे. दोनों ने दुबई में लगभग चार साल तक एक नेटवर्किंग कंपनी में काम किया. जब झांसी लौटे तो उनका लाइफ स्टाइल ही बदला हुआ था. देखते ही देखते दिनेश ने प्रेम नगर थाना क्षेत्र के पुरविया टोला में एक आलीशान मकान बना लिया. धर्मेंद्र ने पुराना मकान छोड़कर झांसी की पॉश कॉलोनी में एक बहुत बड़ा मकान बनकर रहने लगे. वहीं, छापेमारी करने वाली टीम अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. अधिकारियों का कहना है कि कुछ समय बाद मीडिया को ब्रीफ किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक दोनों टीमें दिनभर कार्रवाई करेंगी. दोनों की संपत्ति और बैंक खातों की भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इनके संपर्क में रह रहे अन्य लोगों के यहां भी छापेमारी या पूछताछ की जा सकती है. फिलहाल इलाके में कई इन दिनों लोगों को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है.
इसे भी पढ़ें-मेरठ CGST दफ्तर पर CBI रेड; सीबीआई का दावा, अफसरों के इशारे पर कार चालक को दी गई थी घूस