छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में शातिर अपराधी गिरफ्तार, मवेशी तस्करी समेत कई क्राइम में था शामिल

जशपुर में कोतवाली पुलिस ने मवेशी तस्करी मामले में कई दिनों से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

Jashpur Cattle smuggling
जशपुर पशु तस्करी (ETV Bharat)

जशपुर: जशपुर पुलिस ने मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नसीब खान है. इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने जानकारी दी कि मनोरा चौकी क्षेत्र के डड़गांव का रहनेवाला नसीब खान मवेशियों की तस्करी का मास्टरमाइंड है. बीते 9 जून को मनोरा चौकी क्षेत्र के बोरोकोना खरवाटोली के जंगल में पुलिस ने दबिश दी थी. यहां पुलिस ने घेराबंदी कर 5 बैल, 7 गाय, 6 बछिया सहित 19 मवेशियों को बरामद किया था.

जिले में लंबे समय से हो रही थी मवेशी की तस्करी : उसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कृषि पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत केस दर्ज किया गया. जांच के दौरान दुलदुला थाना से जानकारी मिली कि 9 जुलाई को दुलदुला थाना क्षेत्र के बोरोकोना के जंगल में दुलदुला पुलिस ने घेराबंदी की थी. इस दौरान 19 मवेशियों के साथ तस्कर जसिम शाह, जैयुल खान को गिरफ्तार किया था. इन दोनों ने अपने बयान में नसीब खान का जिक्र किया था.

जशपुर पुलिस का तगड़ा एक्शन (ETV Bharat)

गिरफ्तार आरोपित हिस्ट्री शीटर अपराधी है. उसके खिलाफ कोतवाली थाना में हत्या, आपराधिक षड़यंत्र और कई मामलों में केस दर्ज है: अनिल सोनी, एएसपी, जशपुर

पशु तस्करों के खिलाफ जशपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है. भविष्य में भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा. आस-पास पशु तस्करी होने की सूचना मिलने पर मुझे जानकारी दें. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा: शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक

इसी तरह कुजरी और भभरी से जब्त हुए मवेशियों की तस्करी का कनेक्शन भी नसीब खान से था. पुलिस का दावा है कि नसीब खान ने बीते कुछ महीनों में ही 74 मवेशियों की तस्करी का प्रयास किया था. जशपुर पुलिस की ओर से की जा रही लगातार कार्रवाई के डर से आरोपित नसीब खान डर कर फरार हो गया था. जशपुर पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है. साइबर सेल और मुखबिरों की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर नसीब खान को गिरफ्तार कर लिया है.

बेमेतरा में 4 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, वाहन चालक फरार - CATTLE SMUGGLERS ARRESTED
दुर्ग में मवेशी तस्करों के खिलाफ पुलिस एक्टिव, 80 से ज्यादा मवेशियों को कराया गया मुक्त - Durg Cattle Smuggling
छत्तीसगढ़ में पांच मवेशी तस्कर गिरफ्तार, ट्रक से 35 मवेशी बरामद - cattle smuggling in Chhattisgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details