हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टिकट बंटवारे में बीजेपी ने साधा जातिगत समीकरण, 27 नए चेहरों पर जताया भरोसा - Haryana BJP candidates List - HARYANA BJP CANDIDATES LIST

Haryana BJP candidates List: 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने इस लिस्ट में 14 OBC, 13 SC और 40 सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

Haryana BJP candidates List
Haryana BJP candidates List (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 5, 2024, 8:18 AM IST

Updated : Sep 5, 2024, 4:10 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पहली लिस्ट में भाजपा ने 8 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा बीजेपी ने इस लिस्ट में 14 OBC, 13 SC, 13 जाट उम्मीदवारों को टिकट दिया है. 14 ओबीसी में 5 अहीर, 5 गुर्जर, 1 कांबोज, 1 कश्यप, 1 कुम्हार और 1 सैनी शामिल हैं.

बीजेपी की लिस्ट में जातीय समीकरण: इस लिस्ट में दलितों को भी उचित प्रतिनिधित्व मिले, इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है. भाजपा की पहली सूची में खास कर वाल्मीकि, धानुक, बावरिया और बाजीगर के साथ जाटव समाज को भी प्राथमिकता दी गई है. भाजपा ने बनिया, बिश्नोई, ब्राह्मण, जाट, पंजाबी, सिख, राजपूत और जाट सिख को भी पहली पहली सूची में जगह दी है. पहली सूची में बीजेपी ने 27 नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है.

अन्य दलों से पार्टी में आए नेताओं को मिली तवज्जो: बीजेपी की पहली सूची में उन लोगों को भी टिकट मिली है. जो दूसरी पार्टी को छोड़कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. इनमें जननायक जनता पार्टी के तीन विधायक शामिल हैं. इनमें पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, अनूप धानक और रामकुमार गौतम शामिल हैं. वहीं अंबाला मेयर शक्ति रानी शर्मा और सुनील सांगवान को भी पार्टी में शामिल होते ही उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही सोनीपत से उम्मीदवार निखिल मदान, श्याम सिंह राणा और संजय काबलना भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सीएम सैनी लाडवा से मैदान में, जानें किसे कहां से मिला टिकट - Haryana BJP Candidate List

ये भी पढ़ें- परिवारवाद, सीएम की सीट बदली, 3 मंत्रियों और 9 विधायकों का टिकट कटा, 8 महिलाएं मैदान में, जानिए बीजेपी लिस्ट की बड़ी बातें - Important Points Of Bjp List

Last Updated : Sep 5, 2024, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details