कवर्धा: कवर्धा की चिल्फी पुलिस ने 2 करोड़ 27 लाख से ज्यादा रुपये कैश बरामद किए हैं. इसके साथ तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा है. मध्यप्रदेश से कैश लेकर ये तीनों युवक कार से आ रहे थे. तभी कवर्धा की चिल्फी घाटी के पास पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को धर दबोचा है. तीनों युवकों से कैश को लेकर जानकारी ली गई लेकिन ये लोग दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया.
कार से ले जा रहे थे कैश: कवर्धा पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि तीनों युवक कार से कैश लेकर जा रहे थे. कवर्धा में चिल्फी के पास पुलिस ने रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर तीनों को चेकिंग के दौरान पकड़ा. इस केस की कई तरह से जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि चिल्फी घाटी पर पुलिस लगातार चेकिंग करती है. फेस्टिव सीजन में इस तरह की चेकिंग और बढ़ जाती है. तीनों कैश को एमपी से रायपुर लेकर जा रहे थे.