राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूने मकान से 30 लाख के जेवरात सहित नकदी पार, चोरी के समय बाहर गया हुआ था परिवार - Theft case in Bundi - THEFT CASE IN BUNDI

बूंदी के सदर थाना क्षेत्र की मारुति कॉलोनी में शनिवार देर रात एक सूने मकान में चोरी हो गई. चोरी के समय ​परिवार घर पर नहीं था. रिपोर्ट के अनुसार लाखों के जेवरात और नकदी चोरी हो गई.

Jewellery stolen from home
सूने मकान से जेवरात सहित नकदी चोरी (ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2024, 7:33 PM IST

बूंदी:शहर के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर 30 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित चार लाख रुपयों की नकदी ले भागे. वारदात के दौरान पीड़ित परिवार निजी काम से बाहर गया था और मकान की चाबी पड़ोसी को दी थी. पड़ोसी ने ही ताले टूटने और वारदात की सूचना पीड़ित को दी. पीड़ित ने रविवार को सदर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

सदर थाने के एएसआई ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की मारुति कॉलोनी में रहने वाले सर्वजीत रंगवानी शनिवार को किसी काम से परिवार सहित बाहर गए थे. मकान पर ताला लगाकर चाबी अपने पड़ोसी को दे गए. इसी बीच शनिवार देर रात 11 बजे उनके पड़ोसी ने मोबाइल पर मकान के ताले टूटने और चोरी की वारदात की सूचना दी. इस पर पीड़ित परिवार मौके पर पहुंचा तो मकान के ताले टूटे मिले और अंदर कमरों में रखा सामान बिखरा पड़ा मिला.

पढ़ें:अलवर में एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, 5 लाख की सोने की चेन लेकर फरार हुई 5 लोगों की गैंग - Theft in Alwar

बदमाश अलमारी और अन्य जगहों से सोने-चांदी के जेवरात ले भागे. अलमारी से डायमंड अंगूठी, पैंडल, ब्रेसलेट, चैन सहित अन्य सामान गायब मिला. बदमाश करीब 30 लाख रुपए के जेवरात और 4 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने रविवार को सदर थाने में चोरी की वारदात की शिकायत दी है. सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details