बिहार

bihar

गाड़ी पर पुलिस लाइट और स्टिकर लगाकर फर्जी DSP बनना पड़ा महंगा, Reels बनाने के लिए साइबर थाने में FIR - Fake DSP In Begusarai

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 8:16 AM IST

Case Registered For Making Reels: सोशल मीडिया के बढ़ते दौर मे रील्स बनाने का चलन सभी के सिर चढ़ कर बोल रहा है. ऐसी ही मामला बेगूसराय में देखने को मिला है, जहां एक युवक को गाड़ी पर पुलिस लाइट और स्टिकर लगाकर रील्स बनाना महंगा पड़ गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

बेगूसराय: इन दिनों सोशल मीडिया का खुमार युवाओं में इतना बढ़ गया है कि वो सही और गलत में फर्क करना तक भूल गए हैं. बिहार के बेगूसराय में नकली डीएसपीबनकर साइन बोर्ड और लाइट लगाना एक युवक को महंगा पड़ गया है. जब साइबर थाना की पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई तेज कर दी है, तो वह फरार हो गया.

रील्स के चक्कर में मामला दर्ज:एक काले रंग की स्कॉर्पियो पर डीएसपी का बोर्ड, पुलिस की लाइट व स्टीकर चिपका कर नकली डीएसपी बनकर रील्स बनाने का एक वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसके बाद साइबर थाना की पुलिस अधिकारी अंजलि कुमारी के द्वारा जांच तेज कर दी गई और मामला दर्ज किया गया. दर्ज एफआईआर के अनुसार पुलिस को एक वीडियो मिली जिसमे काले रंग की एक स्कॉर्पियो पर पुलिस की लाइट, डीएसपी लिखा साइन बोर्ड और स्टीकर लगा हुआ पाया गया.

रील्स बनाने वाला युवक फरार: वीडियो में दिख रही गाड़ी का सत्यापन करने पर वाहन रिफाइनरी सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दस मोसादपुर तिलरथ के रहने वाले चंद्रदेव महतो के पुत्र नारायण महतो का निकला. पुलिस द्वारा उक्त पते का सत्यापन किया गया तो नारायण महतो ने बताया कि उनके घर में कोई सरकारी सेवक नहीं है, उनका बेटा कर्ण कुमार सोशल मिडिया पर वीडियो बना कर डालता है. पिता के द्वारा यह भी बताया गया कि उनके बेटे ने डीएसपी के बोर्ड का इस्तेमाल किया है, वहीं आरोपी कर्ण कुमार के ने बताया कि वो अभी बाहर है.

आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज: इस मामले में पुलिस ने लोक सेवक के रूप में डीएसपी पद को धारण करना तथा आम जनता को भ्रमित करना एक अपराध है, जिसके तहत कर्ण कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 170/419 और आईपीसी की धारा 66 D आइटी एक्ट के तहत साइबर थाना बेगूसराय में मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस आगे की कारवाई मे जुट गयीं है .इस मामले मे बेगूसराय के एसपी मनीष ने बताया कि इस मामले मे 420 सहित अन्य सुसंगत धारा में कार्रवाई हो रही है.

"इस मामले मे 420 सहित अन्य सुसंगत धारा में साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच चल रही है. वहीं आरोपी को नोटिस जारी किया गया है. वो गलत तरीके से खुद को डीएसपी बता रहा है जो सच नहीं है, मामले की अभी जांच की जा रही है."-मनीष, एसपी


पढ़ें-गया में नकली पुलिस बनकर आभूषण कारोबारी से लूट, 6 लाख के जेवरात लेकर अपराधी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details