उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर हर्ष फायरिंग मामले में आया नया मोड़, मृतक बच्चे के पिता ने बताई सच्चाई, मुकदमा दर्ज

लक्सर हर्ष फायरिंग मामले में मृतक बच्चे के पिता ने हत्या का केस दर्ज कराया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Laksar Harsh firing case
लक्सर हर्ष फायरिंग मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2024, 12:47 PM IST

लक्सर:हरिद्वार के लक्सरथाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में 9 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक बच्चे के पिता ने घटना को हर्ष फायरिंग नहीं, बल्कि दूल्हे और उसके पिता पर विवाद में गोली मारकर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता के अलावा एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में 23 नवंबर की रात को एक शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान हर्ष फायरिंग में 9 वर्षीय रिहान की गोली लगने से मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले को अभी तक हर्ष फायरिंग से जोड़कर देखा रहा था. लेकिन मृतक के पिता वसीम ने मामले में जो तहरीर पुलिस को दी है, उसके बाद प्रकरण में नया मोड़ आ गया है.

वसीम ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि घटना की रात को वह अपने बेटे रिहान के साथ गांव में आजाद के घर उसके बेटे फिरोज के शादी समारोह में गया था. वसीम के मुताबिक शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने को लेकर उनका आजाद और फिरोज के साथ विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि आरोपित घर से तमंचा निकाल लाया और उन्हें निशाना बनाकर गोली चला दी. गोली उसके बेटे रिहान को लगी और उसकी मौत हो गई.

आरोप है कि घटना के बाद पुलिस को शिकायत करने पर उसे भी गोली मारने की धमकी दी जा रही है. मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. जो तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-शादी की खुशियां मातम में बदली, हर्ष फायरिंग में गोली लगने से बच्चे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details