उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में गूगल मैप के रास्ता भटकाने का मामला; 4 PWD इंजीनियर समेत 5 पर केस, गूगल मैप अधिकारी का भी नाम - BAREILLY ACCIDENT NEWS

Bareilly Accident NEWS: रामगंगा नदी पर अधूरे पुल से नीचे गिर गई थी कार, फर्रुखाबाद और मैनपुरी की तीन युवकों की हुई थी मौत

बरेली में पुल से कार गिरने का मामला
बरेली में पुल से कार गिरने का मामला (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 7:23 PM IST

बदायूं : गूगल मैप के सहारे चल रहे कार सवार शनिवार को रामगंगा नदी पर बने अधूरे पुल से नीचे गिर गए थे. जिसमें कार सवार तीनों युवकों की मौत हो गई थी. इस मामले में जिलाधिकारी के आदेश के बाद दातागंज के नायब तहसीलदार ने पीडब्लूडी के 4 इंजीनियर सहित 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि पांचवा नाम गूगल मैप के क्षेत्रीय मैनेजर है, लेकिन एफआईआर में नाम नहीं है.

चचेरी बहन की शादी में जा रहे थे तीनों युवकःबता दें कि बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात बदायूं-दातागंज मार्ग के गांव मुड़ा में एक कार निर्माधीन पुल से नीचे गिर गई थी. इस हादसे में टैक्सी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी. मरने वाले युवक गाजियाबाद से टैक्सी हायर करके बदायूं से होते हुए अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने फरीदपुर जा रहे थे. जिनकी पहचान फर्रुखाबाद के रहने वाले अमित और नितिन के रूप में हुई. जबकि मैनपुरी के कार चालक कौशल कुमार की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि टैक्सी ड्राइवर ने गूगल पर नक्शा सेट कर रखा था. मैप के सहारे फरीदपुर जा रहे थे, तभी रामगंगा पुल के अधूरे पुल से कार गिर गई थी. बताया जा रहा है कि पुल पर कोई दिशा-निर्देश नहीं था, जिसकी वजह से कार ड्राइवर रुका नहीं और हादसा हो गया.

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी नरेश कुमार और सीओ दातागंज केके तिवारी ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

तहसीलदार ने दर्ज कराया केसःपीडब्ल्यूडी के अधिकारी नरेश कुमार कहा कि डीएम बदायूं निधि श्रीवास्तव ने मौके पर जाने का आदेश दिया है. साइन बोर्ड और जो भी उपाय करने हैं, पुल पर वह किए जाएंगे. रिपोर्ट आने के बाद और शासन की मंशा के अनुसार काम किया जाएगा. वहीं, हादसे के बाद डीएम बदायूं निधि श्रीवास्तव ने अधिकारियों के पेंच कसे हैं. डीएम के आदेश के बाद नायब तहसीलदार दातागंज छवी राम ने गूगल मैप के क्षेत्रीय मैनेजर और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मोहम्मद आरिफ, अभिषेक कुमार, अवर अभियंता अजय गंगवार और महाराज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

जिलाधिकारी की ओर से जारी किया गया पत्र :बदायूं डीए की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. पत्र में लिखा है कि बदायूं से बरेली के फरीदपुर को जोड़ने वाले रास्ते ग्राम मुड़ा पुख्ता के पास रामगंगा नदी पर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा एक पुल का निर्माण कराया गया है. जिसका एप्रोच मार्ग वर्ष 2023 रामगंगा नदी के कटान से बह गया था. जिस कारण पुल पर आवागमन नहीं होता है. इसके बावजूद सेतु निगम/लोक निर्माण विभाग, जनपद बरेली द्वारा साइनेज, दीवार आदि का निर्माण कराया जाना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जिसके चलते दो फर्रुखाबाद के और एक मैनपुरी के लोगों की मौत हो गई. नितिन, अजीत और अमित गुरुग्राम से शादी समारोह में शामिल होने फरीदपुर जीपीएस के जरिए जा रहे थे.

सीओ दातागंज केके तिवारी ने बताया कि जनपद बदायूं क्षेत्र के ग्राम समरेर से फरीदपुर जाने वाले रास्ते पर रामगंगा नदी पर निर्मित पुल से कार नीचे गिर जाने पर कार सवार 3 युवकों की मृत्यु हो गई थी. इस मामले में संबंधित नायब तहसीलदार द्वारा थाना दातागंज पर दी गई है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : गूगल मैप ने दिखाया गलत रास्ता, निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरी कार, 3 की मौत

यह भी पढ़ें : गूगल मैप देखने के बाद भटक गया रास्ता, कीचड़ में फंसा, 7 घंटे बाद पुलिस ने बचाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details