जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाने में एक नामी टेंट कारोबारी के खिलाफ किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है. जयपुर शहर के नामी टेंट कारोबारी रवि जिंदल के खिलाफ 15 वर्षीय दलित किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता के परिजनों ने सोमवार रात को विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और एसटी- एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला हाई प्रोफाइल का होने के कारण मामले की जांच एसीपी माणक चौक डॉ हेमंत कुमार को सौंपी गई है.
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक 15 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने विद्याधर नगर थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. परिवादी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि 15 वर्षीय किशोरी सीकर रोड पर एक नामी टेंट कारोबारी के घर पर छोटे-छोटे बच्चों की देखरेख का काम करती थी. 2 अप्रैल को किशोरी को अकेला देखकर आरोपी ने अपने कमरे में बुलाकर पैर दबाने के लिए कहा. पीड़िता आरोपी के कहने पर पैर दबाने लगी, तो आरोपी ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया और जबरदस्ती पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें:शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी डिटेन - Police Detained Rape Accused
पीड़िता रोने लगी, तो उसे डरा धमकाकर चुप करवा दिया. आरोपी की धमकी से पीड़ित डर गई और अपने परिजनों को भी कुछ भी नहीं बताया. पीड़िता डरी-सहमी चुपचाप अपने घर पर चली गई. कुछ दिन से पीड़ित बिल्कुल गुमसुम रह रही थी. डर की वजह से पीड़ित दोबारा आरोपी के घर काम के लिए भी नहीं गई. दुष्कर्म की वारदात के बाद पीड़िता घर में भी डरी-सहमी रहने लगी. परिजनों ने काम पर नहीं जाने का कारण पूछा, तो किशोरी ने पीड़ित किशोरी ने तबीयत खराब होने का बहाना करके आरोपी के घर पर काम के लिए जाने से मना कर दिया.
पढ़ें:किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, पार्क में बैठी कॉलेज छात्राओं को बनाता था निशाना
काफी दिन तक पीड़िता को टेंशन में देखकर परिजनों ने जोर डालकर कारण पूछा, तो 28 अप्रैल को पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. इसके बाद 29 अप्रैल को पीड़िता अपने परिजनों के साथ विद्याधर नगर थाने में पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई. विद्याधर नगर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है. वहीं मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के 164 के बयान भी दर्ज करवाए गए हैं.
मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस के अधिकारी भी कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं. हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से जांच एसीपी माणक चौक डॉ हेमंत को सौंपी गई है. पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर बारीकी से मामले की जांच पड़ताल कर रही है.