राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रविंद्र सिंह भाटी की बढ़ी मुश्किलें, SP कार्यालय के आगे प्रदर्शन के मामले में मामला दर्ज, CID-CB करेगी जांच - Case Registered Against Bhati

बालोतरा एसपी ऑफिस के आगे प्रदर्शन के मामले में शिव विधायक व बाड़मेर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी सहित उनके 32 समर्थकों के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर की ओर से रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया गया है.

CASE REGISTERED AGAINST BHATI
रविंद्र सिंह भाटी सहित 32 के खिलाफ मामला दर्ज

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 10:11 AM IST

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जिले के शिव विधायक और लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी और उनके समर्थकों के खिलाफ पचपदरा पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है. पचपदरा पुलिस थाने के सीआई ने भाटी सहित 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच CID-CB करेगी. भाटी को धारा 144 के उल्लंघन, राजकार्य में बाधा व हाईवे जाम का दोषी पाया गया है. उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

बालोतरा एसपी ऑफिस के आगे प्रदर्शन के मामले में शिव विधायक व निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी सहित उनके 32 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर की ओर से रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया गया है. खोखर ने रिपोर्ट देकर बताया कि 27 अप्रैल को शिव विधायक व लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी धारा 144 का उल्लंघन करते हुए समर्थकों के साथ एकत्रित हुए और राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लगा दिया. इसकी वजह से 15 से 20 मिनट तक हाईवे जाम रहा. पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर ने बताया कि इस मामले की जांच CID - CB को सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें :मेवाड़ से उठी रविंद्र सिंह भाटी को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग - demand for z plus security

भाटी बोले - मुझे रोकने के लिए पूरी सरकार लगी है : शिव विधायक व निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के मुताबिक बालोतरा में लोकतांत्रिक तरीके से हमने विरोध जताया था. अगर हम नेता अपने समर्थकों की मांग नहीं उठाएंगे तो कौन उठाएगा ? उन्होंने कहा कि इस तरह तानाशाही पूर्वक डरा धमका कर जनप्रतिनिधि को दबाया नहीं जा सकता है. 26 साल के एक युवा को रोकने के लिए पूरी सरकार लगी हुई है.

ये था मामला :बता दें कि 26 अप्रैल को मतदान दिवस के दिन बायतु में भाटी के समर्थकों के साथ हुई घटनाओं के विरोध में निर्दलीय प्रत्याशी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने अपने समर्थकों के साथ 27 अप्रैल को बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय आगे 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान रविंद्र सिंह भाटी और बालोतरा एसपी सहित पुलिस के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में उचित आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details