बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जिले के शिव विधायक और लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी और उनके समर्थकों के खिलाफ पचपदरा पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है. पचपदरा पुलिस थाने के सीआई ने भाटी सहित 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच CID-CB करेगी. भाटी को धारा 144 के उल्लंघन, राजकार्य में बाधा व हाईवे जाम का दोषी पाया गया है. उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
बालोतरा एसपी ऑफिस के आगे प्रदर्शन के मामले में शिव विधायक व निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी सहित उनके 32 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर की ओर से रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया गया है. खोखर ने रिपोर्ट देकर बताया कि 27 अप्रैल को शिव विधायक व लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी धारा 144 का उल्लंघन करते हुए समर्थकों के साथ एकत्रित हुए और राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लगा दिया. इसकी वजह से 15 से 20 मिनट तक हाईवे जाम रहा. पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर ने बताया कि इस मामले की जांच CID - CB को सौंपी गई है.