जामताड़ा: जिला के जामताड़ा थाना में चुनाव आयोग के निर्देश पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी इरफान अंसारी के खिलाफ आचार संहिता उल्लधन का मामला दर्ज किया गया है. उन पर भाजपा महिला कार्यकर्ता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का आरोप है.
क्या है पूरा मामला
चुनाव के दौरान महागठबंधन प्रत्याशी इरफान अंसारी द्वारा सोशल मीडिया पर भाजपा की महिला कार्यकर्ता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की. इस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. जिसके आधार पर जामताड़ा एफएसटी की टीम द्वारा स्थानीय थाने में वीडियो क्लिप के साथ आवेदन देकर इरफान अंसारी के खिलाफ आचार संहिता उल्लधन का मामला दर्ज कराया है. जिसे लेकर जामताड़ा थाना में कांड संख्या 221/24 के अन्तर्गत दर्ज किया गया है.
जामताड़ा थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने दी जानकारी
जामताड़ा सदर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार मंडल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एफएसटी की टीम द्वारा एक वीडियो क्लिप के साथ इरफान अंसारी के खिलाफ आवेदन दिया गया है, जिसके आधार पर जामताड़ा थाना में कांड संख्या 221 /24 अंकित कर, मामला दर्ज कर लिया गया है, जिस पर जांच की जा रही है.
आपको बता दें कि इरफान अंसारी के खिलाफ यह दूसरा आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले नामांकन के दौरान आचार संहिता उल्लंघन किये जाने को लेकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उनके खिलाफ जामताड़ा थाना में आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें-
जामताड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने किया मतदान, कहा-राज्य में दोबारा बनेगी महागठबंधन की सरकार
राजकुमार यादव, निर्भय शाहबादी, बेबी देवी और यशोदा ने किया मतदान, लोगों से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील
दुमका सांसद नलिन सोरेन ने अपने पुत्र शिकारीपाड़ा प्रत्याशी आलोक सोरेन संग किया मतदान