जयपुर : टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा बुधवार को एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद से भड़की हिंसा की लपटें गुरुवार को भी रह-रहकर उठती रहीं. वहां लगातार बेकाबू हो रही कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी किया गया है. जिसमें लिखा है कि 'गांव सुलग रहे हैं, बच्चे बिलख रहे हैं, पत्थर बरस रहे हैं, पुलिस व अधिकारी पिट रहे हैं. राजस्थान में उपद्रव व आगजनी चरम है, लेकिन भाजपा की निकम्मी 'पर्ची सरकार' और गृह मंत्री भजनलाल शर्मा सोए हुए हैं. मुख्यमंत्रीजी, क्या कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी दिल्ली से 'पर्ची' आएगी ?'