राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नकली सरस घी बेचने का मामला, डी मार्ट एवं खंडेलवाल एंड कंपनी के विरुद्ध FIR दर्ज - action on adulteration - ACTION ON ADULTERATION

राजस्थान में चिकित्सा विभाग की ओर से शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान जारी है. गुरुवार को पकड़े गए नकली घी के मामले में सरस डेयरी की ओर से डी मार्ट एवं खंडेलवाल एंड कंपनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

डी मार्ट में पकड़ा गया नकली घी
डी मार्ट में पकड़ा गया नकली घी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 8:26 PM IST

जयपुर.चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश में मिलावट के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की गई.नकली घी के मामले में सरस डेयरी की ओर से डी मार्ट एवं खंडेलवाल एंड कंपनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है. साथ ही विभिन्न स्थानों पर घी का स्टॉक सीज किया गया है. खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में कार्रवाई लगातार जारी है. प्रदेशभर में नकली घी को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि डी मार्ट के मालवीय नगर जयपुर के स्टोर पर गुरुवार को सरस और प्रो-वैदिक ब्रांड का नकली घी सीज किया था. डी मार्ट के एरिया मैनेजर से जयपुर स्थित सभी स्टोर्स पर मौजूद घी के स्टॉक की जानकारी मांगी गई थी. मैनेजर ने 2700 लीटर का स्टॉक होना बताया. इस स्टॉक को सीज करने के लिए एक ही जगह एकत्र करने के निर्देश डी-मार्ट के एरिया मैनेजर को दिए गए थे, लेकिन डी मार्ट द्वारा शुक्रवार सुबह ट्रांसफर नोट द्वारा घी का स्टॉक वेंडर को वापस कर दिया गया. इस पर डी मार्ट के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई, नामी ग्रोसरी स्टोर से पकड़ा गया नकली घी - Action on fake ghee

अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर नहीं :ओझा ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि जिस फर्म से डी मार्ट द्वारा सरस घी खरीदा गया है, वह फर्म सरस डेयरी की अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर नहीं है. वहां कार्टूनों में नकली घी के डिब्बे बरामद हुए हैं. सरस डेयरी द्वारा खंडेलवाल एंड कंपनी और डी मार्ट के खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है. नकली घी की सूचना पर दौसा एवं निवाई सहित अन्य जगहों पर भी टीमें भेजी गई हैं और समस्त राजस्थान में सूचना देकर प्रो वैदिक घी को सीज करवाया जा रहा है. डी मार्ट के लालकोठी स्थित स्टोर पर भी 600 लीटर सरस घी संदेह के आधार पर सीज किया और सैम्पल लिए गए.

आइपर मार्ट पर भी लिए सैम्पल :पंकज ओझा ने बताया कि आइपर मार्ट, सिरसी रोड पर नकली सरस घी की सूचना पर और कानोता स्थित गोदाम पर भी टीम भेजी गई. यहां सरस घी का स्टॉक सही पाया गया. फिर भी एहतियातन आइपर मार्ट के सिरसी रोड के स्टोर से सरस और गोरस घी के सैंपल लिए गए हैं. आइपर मार्ट में टैगोर ब्रांड का नकली तेल पाए जाने पर 4 लीटर तेल सीज करके सैंपल लिया गया है. जोधपुर में भी 103 लीटर अमानक प्रोवैदिक घी सीज किया गया है.

मानसरोवर में मिठाई के सैम्पल लिए :इसी प्रकार जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में एक मिष्ठान भंडार पर कार्रवाई कर अखरोट बर्फी, पनीर, उपयोग लिए गए खाद्य तेल, इमरती आदि के सैम्पल लिए गए. यहां रसोई में वाशिंग एरिया मानक स्तर का नहीं पाया गया. लाइसेंस उपयुक्त स्थान पर चस्पा नहीं था. किचन में उपयोग लिए जा रहे पानी की वाटर टेस्टिंग रिपोर्ट पुरानी थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details