जालोर:जिले के सायला थाना क्षेत्र के देताकल्ला में कृषि बेरे पर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वृद्ध दंपती को बंधक बनाकर लूट करने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले पीड़ित के यहां कोई मिट्टी का काम किया था. इस कारण उन्हें कीमती सामान व गहने की जानकारी थी. उन्हें चाबी की भी जानकारी थी. इस कारण मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया. इनमें मुख्य आरोपी पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पुलिस ने इस दौरान 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस को जानकारी मिली कि घटना से पहले आरोपियों ने रैकी की थी. उनको घर के बारे में सारी जानकारी एकत्रित कर ली थी.
पढ़ें:रिटायर्ड पुलिस के ASP के घर जहरखुरानी कर भागे नेपाली दंपती, ब्यावर से पहले पकड़े गए
पुलिस के मुताबिक गत 12-13 नवम्बर की मध्यरात्रि में पुलिस थाना सायला क्षेत्र के गांव देताकल्ला में अज्ञात द्वारा भलाराम राजपुरोहित के घर में प्रवेश कर भल्लाराम व उसकी पत्नी को बंधक बनाकर घर में से गहने व रुपए लूट लिए. इस घटना को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने घटना को लेकर छगनाराम पुत्र अमराराम कलबी (चौधरी) और मालाराम पुत्र अमराराम कलबी (चौधरी) को गिरफ्तार किया.