नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 62 स्थित भारतीय तटरक्षक (आइसीजी) के भर्ती निदेशालय के नाम से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर उस पर सहायक कमांडेंट (सर्विसमैन) की नौकरी का विज्ञापन देने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी होते ही आइसीजी प्रबंधन की तरफ से थाना सेक्टर 58 पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, इंडियन कोस्ट गार्ड को एक संदिग्ध और फर्जी वेबसाइट के संबंध में कुछ समय पहले ही जानकारी मिली थी, जिसकी बाद इस फर्जी वेबसाइट की जांच की जा रही थी. इस बारे में भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम से एक इमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें कहा गया था कि आइसीजी की फर्जी वेबसाइट भी चलाई जा रही है, जिस पर सहायक कमांडेंट (सर्विसमैन) की भर्ती चल रही है. जबकि, असल में आइसीजी द्वारा ऐसी कोई भर्ती के लिए विज्ञापन नहीं दिया गया था. इसकी सी-डैक (पुणे) से भी पुष्टि की गई थी.