जयपुर : पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में एक महिला रेजिडेंट के साथ हुई हैवानियत के बाद पूरे देश के चिकित्सकों में इसका रोष देखने को मिल रहा है. घटना के बाद देश के अधिकतर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल पर हैं और इस निर्मम हत्याकांड का विरोध कर रहे हैं. घटना के विरोध में जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में भी बीती रात रेजीडेंट चिकित्सकों ने हड़ताल की घोषणा कर दी.
जयपुर के अलावा प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज में भी रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके बाद चिकित्सा व्यवस्था पटरी से उतर गई है. उनका कहना है कि सरकार चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए और इसके साथ ही इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से करने की मांग कर रहे हैं. एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी अस्पतालों में बीती रात से ही रेजिडेंट हड़ताल पर हैं. इसके बाद अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने मोर्चा संभाला है.