झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामपुर पैक्स पर उपायुक्त ने जताई नाराजगी, मांगा स्पष्टीकरण - PADDY PROCUREMENT ISSUE

गढ़वा जिले में धान की खरीद में अनियमितता पाई गई है. इसे लेकर डीसी शेखर जमुआर ने कड़े निर्देश दिए हैं.

PADDY PROCUREMENT ISSUE
धान की खरीदारी में पाई गई अनियमितता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2025, 6:00 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 7:39 PM IST

गढ़वा: जिले में धान खरीद में हो रही अनियमितता को देखते हुए केंद्रों के सत्यापन करने को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर के आदेश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला प्रबंधक रामगोपाल पांडेय और जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी रामपुर पैक्स पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धान खरीद की अद्यतन स्थिति, राइस मिलों को भेजे गये धान की मात्रा, किसानों को भुगतान आदि बिंदुओं का सत्यापन किया.

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाई गड़बड़ी

पदाधिकारियों द्वारा रामपुर पैक्स का स्थलीय निरीक्षण कर वहां रखे धान का भौतिक सत्यापन किया गया. सत्यापन के क्रम में पाया गया कि इनके द्वारा 5375 क्विंटल धान की खरीदारी की गई, जबकि उनके भंडारण की क्षमता 1000 क्विंटल है. इनके द्वारा 5375 क्विंटल में से 426.47 क्विंटल धान मिलर को भेज दिया गया है, शेष बचे 4948.53 क्विंटल धान में से करीब 2698.53 क्विंटल धान तीनों गोदाम में उपलब्ध पाया गया. जबकि निरीक्षण के दौरान करीब 2250 क्विंटल धान नहीं पाया गया और न ही इस संबंध में पूछने पर तत्काल कोई स्पष्ट जानकारी ही दी गई.

धान की खरीदारी में पाई गई अनियमितता (Etv Bharat)

इस मामले के संज्ञान में आते ही उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताते हुए रामपुर पैक्स से स्पष्टीकरण की मांग की है. स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं पाये जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है. उपायुक्त ने जिले के सभी पैक्स संचालकों को धान की खरीद में विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि धान की खरीद में विभागीय आदेश की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. भौतिक सत्यापन के क्रम में किसानों से धान की खरीद के एवज मेंं उनके भुगतान के बाबत भी जानकारी ली. पैक्स अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि किसानों का भुगतान ऑनलाइन प्रक्रिया से किया जा रहा है.

भंडारण की क्षमता से अधिक खरीदा गया धान

विदित हो कि गढ़वा जिले में खरीफ विपणन मौसम 2024-2025 के लिए 52 पैक्सों के माध्यम से धान की अधिप्राप्ति की जा रही है. अभी तक जिले में 84529 क्विंटल की खरीदारी की जा चुकी है, जिसमें सभी पैक्सों के भंडारण की क्षमता 1000-1000 क्विंटल है, लेकिन कुछ पैक्सों के द्वारा भंडारण क्षमता से अधिक की खरीदारी कर ली गई है जिसको देखते हुए उपायुक्त द्वारा स्पष्टीकरण का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें
बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप, किसानों के साथ वादाखिलाफी का लगाया आरोप

15 दिसंबर से सरकार खरीदेगी किसानों से धान, हजारीबाग में बिचौलिए हुए सक्रिय

गढ़वा में 25 प्रतिशत ही धान खरीदारी हुई, सही दाम नहीं मिलने से किसान नाराज

Last Updated : Jan 13, 2025, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details