छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शासकीय भूमि पर कब्जा करके पट्टा बनाने का मामला,लोकपाल से शिकायत के बाद हुई जांच - ग्राम पंचायत खड़गवां

Occupies Government Land मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के खड़गवां गांव में शासकीय भूमि पर कब्जा करके खेती करने का मामला सामने आया है.जिसकी जांच ग्रामीणों की मौजूदगी में लोकपाल ने की है.

Occupies Government Land
शासकीय भूमि पर कब्जा करके पट्टा बनाने का मामला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 1, 2024, 7:58 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 11:38 AM IST

लोकपाल ने शिकायत के बाद की जांच

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :खड़गवां गांव की शासकीय भूमि पर लगे पौधों को हटाकर उसकी जगह खेती करने का मामला सामने आया था.यही नहीं शासकीय भूमि का पट्टा भी संबंधित व्यक्ति के नाम पर बन गया.ग्रामीणों ने इस धांधली को लेकर लोकपाल को जांच कराने के लिए पत्र लिखा था.जिस पर लोकपाल ने संबंधित भूमि का दौरा कर जांच की.

''जांच के बारे में जानकारी ली गई है .पूर्व में जो पट्टा दिया गया है उस दस्तावेज को नहीं दिखाया गया है.पट्टा का दस्तावेज देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.जो लोग इस मामले में दोषी हैं,उन पर कार्रवाई होगी.'' मलखान सिंह,लोकपाल

शासकीय भूमि पर कब्जा,फिर की खेती :ग्राम पंचायत खड़गवां के जनकपुर मोहल्ले में साल 2021 में पंचायत ने शासकीय भूमि पर मनरेगा के तहत पौधा रोपण करवाया था. इसके लिए पंचायत ने 4 लाख 71 हजार रूपए खर्च किए थे. लेकिन शासकीय भूमि पर लगे पौधों को उखाड़कर गांव के व्यक्ति ने खेती शुरु की.यही नहीं जमीन पर सुअर पालन के लिए शेड का निर्माण भी करवाया. कुछ समय बाद कब्जाधारी का पट्टा भी बन गया. ग्रामीणों ने इसकी लोकपाल से शिकायत की थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकपाल ने ग्रामीणों और मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी से इस विषय में जानकारी ली.लोकपाल ने मौके पर जाकर पंचनामा तैयार किया है.

Sixth Installment of Unemployment Allowance : सीएम भूपेश ने बेरोजगारी भत्ता की छठवीं किस्त जारी, रायगढ़ में शिक्षित बेरोजगारों के खिले चेहरे
Rahul Shares Video Of Interaction With Porters: राहुल ने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो जारी कर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे उठाए
नई भर्ती कराने को तैयार कर्मचारी चयन बोर्ड, मेजर जनरल आलोक राज बोले- शेड्यूल के अनुसार होंगी भर्ती परीक्षाएं
Last Updated : Mar 2, 2024, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details