मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :खड़गवां गांव की शासकीय भूमि पर लगे पौधों को हटाकर उसकी जगह खेती करने का मामला सामने आया था.यही नहीं शासकीय भूमि का पट्टा भी संबंधित व्यक्ति के नाम पर बन गया.ग्रामीणों ने इस धांधली को लेकर लोकपाल को जांच कराने के लिए पत्र लिखा था.जिस पर लोकपाल ने संबंधित भूमि का दौरा कर जांच की.
शासकीय भूमि पर कब्जा करके पट्टा बनाने का मामला,लोकपाल से शिकायत के बाद हुई जांच - ग्राम पंचायत खड़गवां
Occupies Government Land मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के खड़गवां गांव में शासकीय भूमि पर कब्जा करके खेती करने का मामला सामने आया है.जिसकी जांच ग्रामीणों की मौजूदगी में लोकपाल ने की है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 1, 2024, 7:58 PM IST
|Updated : Mar 2, 2024, 11:38 AM IST
''जांच के बारे में जानकारी ली गई है .पूर्व में जो पट्टा दिया गया है उस दस्तावेज को नहीं दिखाया गया है.पट्टा का दस्तावेज देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.जो लोग इस मामले में दोषी हैं,उन पर कार्रवाई होगी.'' मलखान सिंह,लोकपाल
शासकीय भूमि पर कब्जा,फिर की खेती :ग्राम पंचायत खड़गवां के जनकपुर मोहल्ले में साल 2021 में पंचायत ने शासकीय भूमि पर मनरेगा के तहत पौधा रोपण करवाया था. इसके लिए पंचायत ने 4 लाख 71 हजार रूपए खर्च किए थे. लेकिन शासकीय भूमि पर लगे पौधों को उखाड़कर गांव के व्यक्ति ने खेती शुरु की.यही नहीं जमीन पर सुअर पालन के लिए शेड का निर्माण भी करवाया. कुछ समय बाद कब्जाधारी का पट्टा भी बन गया. ग्रामीणों ने इसकी लोकपाल से शिकायत की थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकपाल ने ग्रामीणों और मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी से इस विषय में जानकारी ली.लोकपाल ने मौके पर जाकर पंचनामा तैयार किया है.