राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक के अपहरण व हत्या मामला: दिनभर चले धरना-प्रदर्शन के बीच एडीएम की मौजूदगी में हुई सुलह - PROTEST ENDS AFTER AGREEMENT

सिरोही के शिवगंज में एक युवक के अपहरण व हत्या मामले में देर शाम परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बन गई.

Protest ends after agreement
युवक के अपहरण व हत्या मामला (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 9:16 PM IST

सिरोही: शिवगंज में आपसी रंजिश के चलते रविवार की शाम को एक युवक की निर्मम हत्या के मामले में सोमवार को मृतक के परिजनों सहित दमामी समाज के लोगों ने अस्पताल में धरना देकर शव उठाने से इंकार कर दिया. समाज के लोगों की मांग थी कि सरकार मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपए और एक परिजन को सरकारी नौकरी प्रदान करे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश राय सापेला का कहना है कि मृतक के परिजनों और समाज के साथ वार्ता सफल हुई. परिजनों के मांग पत्र दिया है. परिजनों को नियमानुसार सरकारी सहायता दी जाएगी. मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. कल अंतिम संस्कार होगा.

परिजनों और प्रशासन के बीच बनी सहमति (ETV Bharat Sirohi)

धरनास्थल पर दमामी समाज के लोग राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को बुलाने की मांग पर भी अड़ गए, लेकिन राज्यमंत्री के धरनास्थल नहीं आने से समाज में काफी रोष देखा गया. दोपहर को एडीएम दिनेश राय सापेला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी डी धनिया भी शिवगंज पहुंच गए. देर शाम प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई वार्ता के बाद सहमति बन गई. बाद में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया. इस घटना को लेकर पुलिस ने मुख्य आरोपी को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा दो अन्य आरोपियों को भी दस्तयाब किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें:विशनाराम हत्याकांड में चार दिनों बाद गतिरोध टूटा, प्रशासन से वार्ता के बाद बनी सहमति - VISHNA RAM MURDER CASE

गौरतलब है कि शहर के खाड़िया वास निवासी शेखर पुत्र देवाराम कलावंत उम्र 19 वर्ष की भावेश पुत्र जोगाराम प्रजापत निवासी खाड़िया वास की किसी बात को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी. रविवार की देर शाम शेखर कलावंत अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहा था. इसी दौरान अंबिका चौक क्षेत्र में भावेश व उसके चार अन्य साथियों ने उसका रास्ता रोक उसके साथ लाठी सरियों से मारपीट की. जब वह लहूलुहान हो गया, तो वे उसका अपहरण कर ले गए. रास्ते में उसकी हालत अधिक खराब होने पर आरोपियों ने उसे देवली मार्ग पर सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए.

पढ़ें:Rajasthan: 21 घंटे बाद धरना समाप्त, मंत्री किरोड़ी लाल की वार्ता से बनी सहमति, टाइगर ने ली थी ग्रामीण की जान - SAWAI MADHOPUR PROTEST

परिजनों ने की 50 लाख के मुआवजे की मांग: इस मामले में सोमवार सुबह मृतक के परिजनों सहित समाज के लोगों ने शव को उठाने से इंकार करते हुए सरकार से 50 लाख रुपए मुआवजे सहित एक परिजन को सरकारी नौकरी सहित आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. इस बीच पूर्व विधायक संयम लोढा भी जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने धरनास्थल से ही मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शेखर अग्रवाल से दूरभाष पर वार्ता कर मृतक के परिजनों की बात को रखा तथा सीएमओ से दखल की मांग की.

पढ़ें:Rajasthan: सीकर सीवर टैंक हादसा : तीनों मृतकों के परिजनों को 31-31 लाख का मुआवजा - SIKAR SEWAGE TANK ACCIDENT

देर शाम हुई वार्ता सफल: देर शाम अस्पताल परिसर में मौजूद अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश राय सापेला की मौजूदगी में पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा एवं पुलिस निरीक्षक बाबुलाल राणा ने मृतक के परिजनों व समाज के लोगों से वार्ता की. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि धरनार्थियों को नियमानुसार सरकारी सहायता की मदद की जानकारी दी. पुलिस ने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाएगी. इसके बाद परिजन व समाज के लोग मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details